पटना में शत्रुघ्न सिन्हा का अपने ही कार्यकर्ताओं ने शुरु किया विरोध, टिकट वापस लेने की मांग को लेकर धरना शुरु

शत्रुघ्न सिन्हा का विरोध कर रहे कुछ कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी मुख्यालय सदाकत आश्रम में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गये हैं।

New Delhi, Apr 22 : पटना साहिब से सांसद और हाल ही में बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल होने वाले बॉलीवुड एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा को अब विरोध झेलना पड़ रहा है, दरअसल कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ता पटना स्थित पार्टी मुख्यालय सदाकत आश्रम के सामने धरने पर बैठ दये हैं, उन कार्यकर्ताओं का आरोप है कि शॉटगन लालू परिवार के इशारे पर एजेंट की तरह काम कर रहे हैं, वो कांग्रेस में शामिल होकर पार्टी को धोखा दे रहे हैं।

Advertisement

धरने पर बैठे
शत्रुघ्न सिन्हा का विरोध कर रहे कुछ कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी मुख्यालय सदाकत आश्रम में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गये हैं, उन लोगों की मांग है कि पटना साहिब सीट से शत्रुघ्न सिन्हा का टिकट काटा जाए, कार्यकर्ताओं का आरोप है कि शत्रुघ्न सिन्हा कांग्रेस में शामिल होकर पार्टी के खिलाफ काम कर रहे हैं, इसलिये बिना देर किये उनसे टिकट वापस लिया जाए और किसी जमीनी कार्यकर्ता को उम्मीदवार बनाया जाए।

Advertisement

लालू परिवार का एजेंट
कार्यकर्ताओं ने शत्रुघ्न सिन्हा को लालू परिवार का एजेंट बताते हुए कहा कि जब शॉटगन पटना एयरपोर्ट पर आये, तो कांग्रेस कार्यकर्ता उनका स्वागत करने के लिये इंतजार कर रहे थे, लेकिन वो तेजस्वी यादव और लालू परिवार से मुलाकात करने के लिये उनके घर चले गये, वहीं यूपी में भी कांग्रेस पार्टी के खिलाफ प्रचार कर रहे हैं, अपनी पत्नी को समाजवादी पार्टी से टिकट दिलवा दिया है और कांग्रेस के खिलाफ प्रचार कर रहे हैं।

Advertisement

कांग्रेस का विरोध
पटना के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि वो कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार और स्टार प्रचारक हैं, वो पार्टी में रहते हुए सपा और बसपा के मुखिया को प्रधानमंत्री बनाने की बात करते हैं, इसलिये वो कांग्रेस में रहने लायक नहीं हैं, उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाना चाहिये, वो लालू परिवार के एजेंट बनकर पार्टी को बर्बाद करने के लिये आये हैं, इसलिये उनका टिकट काटा जाए।

पत्नी के लिये किया था प्रचार
आपको बता दें बीते सप्ताह ही शॉटगन ने अपनी पत्नी पूनम सिन्हा के लिये लखनऊ में प्रचार किया था, अब उन्हें अपने ही संसदीय क्षेत्र में कार्यकर्ताओं का विरोध झेलना पड़ रहा है, हालांकि इस पूरे मामले में अभी तक शॉटगन की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन ये तो साफ है कि इससे शत्रुघ्न सिन्हा की परेशानियां बढेगी, बीजेपी ने इस सीट से केन्द्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद को उम्मीदवार बनाया है।