सनी देओल पर बड़ा दांव लगाने की तैयारी में बीजेपी, इस सीट से चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी

दो दिन पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सनी देओल से मुलाकात की थी, जिसके बाद उनके बीजेपी में शामिल होने और चुनाव लड़ने की खबरों ने जोर पकड़ा।

New Delhi, Apr 23 : बॉलीवुड एक्टर सनी देओल फिल्म इंडस्ट्री में धमाल मचाने के बाद अब सियासी पिच पर अपनी किस्मत आजमाने को तैयारहैं, बीजेपी के दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में सनी देओल ने बीजेपी का दामन थाम लिया, बीजेपी हेड क्वार्टर में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और पीयूष गोयल ने सनी देओल को पार्टी की सदस्यता दिलाई, कहा जा रहा है कि बॉलीवुड एक्टर को पार्टी पंजाब से चुनावी मैदान में उतार सकती है।

Advertisement

2 दिन पहले अमित शाह से मुलाकात
आपको बता दें कि दो दिन पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सनी देओल से मुलाकात की थी, जिसके बाद उनके बीजेपी में शामिल होने और चुनाव लड़ने की खबरों ने जोर पकड़ा, कहा जा रहा है कि बीजेपी उन्हें गुरदासपुर या अमृतसर सीट से उतार सकती है, आपको बता दें कि 2014 में गुरदासपुर सीट से बीजेपी के टिकट पर विनोद खन्ना जीते थे, हालांकि अब वो इस दुनिया में नहीं हैं, तो पार्टी उनका विकल्प तलाश रही है।

Advertisement

सनी देओल ने क्या कहा
बीजेपी ज्वाइन करने के बाद सनी ने कहा कि जिस तरह मेरे पापा इस परिवार के साथ जुड़कर काम किया था, उन्होने अटल जी के समय जुड़े थे, आज मैं मोदी के साथ जुड़ रहा हूं, मैं चाहता हूं कि अगले पांच साल तक मोदी जी ही प्रधानमंत्री रहे, क्योंकि हम विकास चाहते हैं, मैं बीजेपी के साथ जुड़कर इस परिवार की सेवा करूंगा, देश आगे बढेगा।

Advertisement

पंजाब में कमजोर है बीजेपी
आपको बता दें कि भले पूरे देश में बीजेपी का ग्राफ तेजी से बढा हो, लेकिन पंजाब में पार्टी अकाली दल के साथ गठबंधन में है, पिछले लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव में भी पार्टी कुछ खास नहीं कर सकी थी, इसलिये अमित शाह ने खास रणनीति के तहत कुछ ऐसे चेहरों पर दांव लगाने की कोशिश शुरु कर दी है, जो वोटरों को लुभा सके, इसी के तहत सनी देओल को भी पार्टी में लाया गया है।