चेन्नई सुपरकिंग्स ने कर दी इतनी बड़ी गलती, धोनी भी नहीं करेंगे माफ

मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स के सामने 156 रनों का लक्ष्य रखा था, हालांकि धोनी की गैरमौजूदगी में खेल रही चेन्नई की टीम 17.4 ओवर में सिर्फ 109 रनों पर ढेर हो गई।

New Delhi, Apr 27 : आईपीएल-12 में 44वां मुकाबला सीएसके और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया, चेन्नई के एमए चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गये इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने 46 रन से जीत हासिल की, इसके साथ ही मुंबई ने कई रिकॉर्ड भी तोड़ दिये, हालांकि सीएसके के नियमित कप्तान धोनी का मैदान पर ना होना, बड़ा अंतर डाल गया, धोनी के नहीं होने की वजह से सीएसके की बल्लेबाजी कमजोर नजर आई, साथ ही गेंदबाजी के दौरान भी रिव्यू में गड़बड़ी कर गये।

Advertisement

अपील ही नहीं की
दरअसल पावरप्ले के दौरान आखिरी ओवर में दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह गेंदबाजी कर रहे थे, इस ओवर के आखिरी गेंद पर एविन लुइस के बल्ले को छूती हुई गेंद विकेटकीपर अंबाती रायडू के दस्तानों में समा गई, गेंद इतनी ज्यादा कटी थी, कि भज्जी अंदाजा ही नहीं लगा पाये, कि गेंद बल्ले को छूती हुई गई है, साथ ही विकेटकीपर रायडू ने भी अपील नहीं की, स्लिप में खड़े वाटसन को भी लगा कि गेंद बल्ले को छूती हुई नहीं गई है, सीएसके ने ना तो ज्यादा अपील की, और ना ही रिव्यू लिया, बाद में रिप्ले में दिखा कि लुईस आउट थे।

Advertisement

75 रन की साझेदारी
एविन लुईस ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ दूसरे विकेट के लिये 75 रन जोड़े थे, मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स के सामने 156 रनों का लक्ष्य रखा था, हालांकि धोनी की गैरमौजूदगी में खेल रही चेन्नई की टीम 17.4 ओवर में सिर्फ 109 रनों पर ढेर हो गई।

Advertisement

घर में पहली हार
आपको बता दें कि चेन्नई सुपरकिंग्स इस सीजन में बेहतरीन खेल दिखा रही थी, हालांकि पिछले तीन मुकाबलों से लगातार उन्हें हार का सामना करना पड़ रहा है, इस सीजन में चेन्नई की अपने घर में ये पहली हार है, इससे पहले उन्होने घर में सभी पांच मैच जीते थे, धोनी की गैर-मौजूदगी टीम को पूरी तरह से खली, मिडिल ऑर्डर जब ढह रहा था, तो कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर समय बिताने को तैयार नहीं था, जिसकी वजह से टीम 17.4 ओवर में ऑलआउट हो गई।