बीच मैदान दिनेश कार्तिक ने की बड़ी गलती, कप्तान होने के बावजूद खिलाड़ी से मांगनी पड़ी माफी

दिनेश कार्तिक और रॉबिन उथप्पा दोनों कैच लेने के लिये दौड़ पड़े, दोनों एक-दूसरे को देखने के बजाय गेंद को देखते हुए दौड़ रहे थे।

New Delhi, Apr 30 : आईपीएल-12 अब आखिरी हफ्तों में है, सभी टीमों के लिये एक-एक मैच जीतना बेहद जरुरी हो गया है, ऐसे में हर टीम खास रणनीति बना रही है, और उस लागू करने की कोशिश कर रही है, हालांकि इन सब के बीच मैदान में खिलाड़ियो द्वारा की गई गलती पर भी कुछ चर्चा की जा रही है, क्योंकि गलती की वजह से ही पूरा मैच पलट जाता है, इस सीजन में टीमों के लिये सबसे बड़ी परेशानी फिल्डिंग की है।

Advertisement

232 का लक्ष्य
कोलकाता नाइटराइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल और रसेल की धारदार बल्लेबाजी की वजह से 231 रन बनाने में सफल रही, 232 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस टीम के खिलाड़ियों ने भी शुरुआत से ही तेजी से रन बनाने की कोशिश कर रहे थे, मुंबई के लिये क्रुणाल और हार्दिक पंड्या तेजी से रन जुटा रहे थे।

Advertisement

जोड़ी तोड़ना जरुरी
पंड्या ब्रदर्स की जोड़ी को आउट करना केकेआर के लिये बेहद जरुरी हो गया था, क्योंकि दोनों भाई तेजी से स्कोर बोर्ड को बढा रहे थे, 15वां ओवर फेंकने आये पीयूष चावला ने टीम को ये मौका दिया भी, लेकिन कप्तान दिनेश कार्तिक और रॉबिन उथप्पा के बीच कुछ ऐसा हुआ, कि ये मौका भी टीम के हाथ से निकल गया, हालांकि गनीमत रही कि दोनों खिलाड़ी चोटिल होने से बाल-बाल बचे, नहीं तो केकेआर को और ज्यादा नुकसान हो जाता।

Advertisement

कैच लेने दोनों दौड़े
15 ओवर की दूसरी गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में क्रुणाल पंड्या ने गेंद को हवा में उठा दिया, दिनेश कार्तिक और रॉबिन उथप्पा दोनों कैच लेने के लिये दौड़ पड़े, दोनों एक-दूसरे को देखने के बजाय गेंद को देखते हुए दौड़ रहे थे, उन्होने आवाज भी नहीं सुनी और आपस में टकरा गये, जिसकी वजह से गेंद जमीन पर टपक पड़ा, कैच छूटने के बाद रॉबिन उथप्पा गुस्से में दिखे, वहीं कप्तान दिनेश कार्तिक माफी मांगते नजर आये।