टिकट कटने से नाराज महिला सांसद पीएम को देने पहुंची गुलदस्ता, तो मोदी ने पूछ लिया ऐसा सवाल

बाराबंकी में मोदी की जनसभा के लिये जो मंच तैयार किया गया था, उस पर प्रियंका रावत अकेली महिला मौजूद थी।

New Delhi, May 01 : यूपी के बाराबंकी के हैदरगढ की जनसभा में अपनी पार्टी से नाराज चल रही निवर्तमान सांसद प्रियंका रावत आखिरकार मान गई, आपको बता दें कि 2014 में बाराबंकी सीट से प्रियंका रावत ना सिर्फ चुनाव लड़ी थी, बल्कि जीतकर संसद भी पहुंची थी, लेकिन इस बार पार्टी ने उनका टिकट काट दिया, जिससे वो नाराज बताई जा रही थी, लेकिन अब सांसद को मना लिया गया है।

Advertisement

पीएम को दिया गुलदस्ता
नाराज चल रही बीजेपी सांसद ना सिर्फ जनसभा में मंच पर पहुंची, बल्कि पीएम मोदी को गुलदस्ता देकर उनसे मुलाकात की, इस दौरान पीएम ने भी प्रियंका से गुलदस्ता लेकर पूछा, कि बहन ठीक हो, जवाब में सांसद ने भी हां में सिर हिलाते हुए कहा कि आपका आशीर्वाद है, और मंच पर बैठ गई।

Advertisement

कार्यकर्ता उत्साहित
प्रियंका रावत के जनसभा में पहुंचने पर बीजेपी के कार्यकर्ता उत्साहित दिखे, आपको बता दें कि प्रियंका के टिकट कटने से वो नाराज चल रही थीं, जिसकी वजह से कुछ कार्यकर्ता और उनके करीबी लोगों ने भी पार्टी से दूरी बनानी शुरु कर दी थी, प्रियंका अपने आवास पर लगातार बैठकें कर रही थी, कहा जा रहा था कि वो निर्दलीय मैदान में उतरेगी, प्रियंका रावत ने अमित शाह और राजनाथ सिंह की सभा से भी दूरी बनाये रखा, हालांकि पार्टी ने अब उन्हें मना लिया है, जिससे कार्यकर्ताओं में जोश है।

Advertisement

मंच पर अकेली महिला
बाराबंकी में मोदी की जनसभा के लिये जो मंच तैयार किया गया था, उस पर प्रियंका रावत अकेली महिला मौजूद थी, जनसभा में बीजेपी जिला अध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव ने एक जिला उत्पाद के तहत चयनित दुपट्टा पीएम मोदी को भेंट कर गुलदस्ता दिया, इस दौरान बीजेपी के दूसरे पदाधिकारी भी मौजूद रहे।