प्रियंका गांधी के सांप वाले वीडियो पर कविराज कुमार विश्‍वास की चुटकी, शब्‍दों के लपेटे में केजरीवाल

कुमार के ट्वीट से साफ पता चल रहा है कि वो दिल्‍ली में गठबंधन करने में नाकामयाब रहे केजरीवाल पर निशाना साध रहे हैं । कुमार ने ट्वीट किया …

New Delhi, May 03 : प्रियंका गांधी का सांप वाला वीडियो बीते दिन खासा वायरल हुआ । वीडियो में प्रियंका गांधी सपेरों से बात करती नजर आईं, साथ ही उनकी प्रॉब्‍लम्‍स को भी सुना । बीच-बीच में प्रियंका डोलची में रखे सांपों को उठातीं, उन्‍हें हिलाती भी नजर आईं । प्रियंका सांपों से ऐसे खेल रहीं थी कि उनके सुरक्षा में तैनात लोग भी डर रहे थे कि कहीं सांप उन्‍हें काट ना ले । प्रियंका बेखौफ उन्‍हें हाथ में ले रही थीं और उलट पलट कर वापस डोलची में रख रहीं थी । प्रियंका के इस वीडियो पर सोशल मीडिया में जमकर कमेंट हुए । अब एक वार कविराज कुमार विश्‍वास का भी आया है ।

Advertisement

कुमार विश्‍वास ने किया ट्वीट
प्रियंका गांधी के सांपों के साथ वायरल हुए वीडियो को कुमार विश्‍वास ने ट्वीट किया । उन्‍होने इस वीडियो पर चुटकी ली और नाम लिए बिना केजरीवाल पर निशाना साध दिया । कुमार के ट्वीट से साफ पता चल रहा है कि वो दिल्‍ली में गठबंधन करने में नाकामयाब रहे केजरीवाल पर निशाना साध रहे हैं । कुमार ने ट्वीट किया – ‘आंदोलन के गिरगिट ने गठबंधन की हर कोशिश मे मात खाने के बाद अपने 2 जी गुप्त ‘बाल-अजगर’ भेजे थे. पर प्रियंका ने उनसे भी दो-चार मिनट खेलकर ‘लगभग मना कर दिया’…..हो गया न्याय।’

Advertisement

रायबरेली की सपेरा बस्‍ती में थीं प्रियंका
दरअसल प्रियंका गांधी  गुरूवार को अपनी मां सोनिया गांधी के लोकसभा चुनाव क्षेत्र में सपेरों की बस्ती में पहुंचीं थी । यहां उन्‍होने सवरों से बात की और इसी दौरान सांपों को हाथ में उठाकर, वापस उन्‍हें डोलची में डाल दिया । प्रियंका गांधी यहां बेलावेला गांव चुनाव प्रचार के लिए जा रही थीं, रास्ते में ही पड़ने वाले कुचरिया गांव में सपेरों की बस्ती में पहुंच गई ।

Advertisement

सांपों से खेल रहीं थीं प्रियंका
प्रियंका गांधी जब सांपों को पकड़ रहीं थीं तो उनके सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें टोका और सपेरों से सांप को वहां से हटाने के लिये कहा, जिस पर कांग्रेस महासचिव ने हंसते हुए सुरक्षाकर्मियों से पूछ लिया, कि आपको क्‍यों डर लग रहा है, ये कुछ नहीं करेंगे । आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिये 4 चरण के मतदान हो चुके हैं, पांचवें चरण के मतदान के लिये प्रचार अभियान जोरों पर है, पांचवें चरण में कई अहम सीटों पर मतदान होना है, जिसमें रायबरेली और अमेठी सीट भी शामिल है, जहां 6 मई को मतदान होना है।

https://twitter.com/DrKumarVishwas/status/1123958016246722560?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1123958016246722560&ref_url=https%3A%2F%2Fkhabar.ndtv.com%2Fnews%2Flok-sabha-elections-2019%2Fdr-kumar-vishvas-jibes-on-priyanka-gandhis-snake-video-2032321

Advertisement