रवीश कुमार के कटाक्ष पर रोहित सरदाना का जोरदार जवाब, कही ऐसी बात

वीडियो देखने के लिये नीचे स्क्रॉल करें
तमाम न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल में करीब-करीब एनडीए सत्ता में लौटती दिख रही है, हालांकि विपक्ष को ये रास नहीं आ रही है।

New Delhi, May 21 : एनडीटीवी से जुड़े चर्चित वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो न्यूज चैनलों के एंकरों पर कटाक्ष करते दिख रहे हैं, दरअसल लोकसभा चुनाव 2019 की प्रक्रिया आखिरी चरण में है, सात चरणों के मतदान हो चुके हैं, अब 23 मई को परिणाम घोषित किये जाएंगे, उससे पहले न्यूज चैनल एग्जिट पोल दिखा रहे हैं।

Advertisement

एग्जिट पोल में एनडीए को पूर्ण बहुमत
तमाम न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल में करीब-करीब एनडीए सत्ता में लौटती दिख रही है, हालांकि विपक्ष को ये रास नहीं आ रही है, ममता बनर्जी से लेकर केजरीवाल तक ने ईवीएम राग शुरु कर दिया है, साथ ही वो इस एग्जिट पोल को नकार कर 23 मई का इंतजार करने को भी कह रहे हैं, अब ऐसे में रवीश कुमार का वीडियो वायरल हो रहा है, जिस पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं।

Advertisement

रवीश का तंज
चर्चित टीवी पत्रकार इस वीडियो में एग्जिट पोल पर बात कर रहे हैं, वो कहते हैं कि टीवी के लिहाज से ये चुनाव काफी खतरनाक रहा, टीवी पत्रकारों ने बीजेपी के लिये खूब मेहनत की, इसके साथ ही कटाक्ष करते हुए रवीश कहते हैं कि कुछ न्यूज एंकर्स और न्यूज चैनल के मालिकों को भी मंत्री पद मिलना चाहिये, चैनल के मालिक को कैबिनेट और एंकर्स को कम से कम राज्यमंत्री बनाया ही जाना चाहिये।

Advertisement

सरदाना का जवाब
रवीश कुमार के इस कटाक्ष पर आजतक के एंकर रोहित सरदाना ने जवाब दिया है, उन्होने कहा है काले स्क्रीन वाले पत्रकार बहुत गुस्से में रहते हैं, वो कह रहे हैं कुछ एंकर्स को मंत्री बना दिया जाए, तब तो उन्होने कुछ नहीं कहा, जब उनके ऑफिस से तय होता था, कि किस को मंत्री बनाया जाए, तब तो उन्होने चुप्पी साध रखी थी।

अशोक पंडित का ट्वीट
फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने भी इस पर ट्वीट किया है, उन्होने इस वीडियो को ट्वीट कर लिखा है, रोहित सरदाना ने धो दिया इस बिकाऊ पत्रकार को, आपको बता दें कि अशोक पंडित मोदी समर्थक माने जाते हैं, वो सोशल मीडिया पर खुलकर मोदी और उनकी नीतियों के पक्ष में लिखते रहते हैं।

https://twitter.com/erbmjha/status/1130729811523977216