चुनाव नतीजों से झूमा शेयर बाजार, सेसेंक्स ने बनाया रिकॉर्ड, तो मोदी बनाने जा रहे हैं महारिकॉर्ड

शेयर बाजार – बुधवार को शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ था, कल सेसेंक्स 140 अंकों की बढत के साथ 39110 और निफ्टी करीब 20 अंकों की बढत के साथ 11737 के स्तर पर बंद हुआ था।

New Delhi, May 23 : लोकसभा चुनाव की मतगणना जारी है, रुझानों के मुताबिक एक बार फिर प्रचंड बहुमत के साथ मोदी सत्ता में लौट रहे हैं, बीजेपी को बहुमत मिलते देख सेंसेक्स 40 हजार के स्तर को पार कर गया है, सेसेंक्स 893 अंकों की तेजी के साथ 40,003 पर कारोबार कर रहा है, आपको बता दें कि पहली बार सेसेंक्स ने 40 हजार के आंकड़े को पार किया है, निफ्टी पहली बार 12 हजार के स्तर को पार किया है।

Advertisement

शेयर मार्केट में तेजी
सुबह से रुझाने में बीजेपी को बढत मिलने के साथ ही शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है, सेसेंक्स सुबह 739 अंकों के उछाल के साथ 39,840 पर कारोबार कर रहा है, निफ्टी में 111.85 अंकों के उछाल के साथ 11849 पर कारोबार कर रहा है, आज लोकसभा चुनाव 2019 के शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिलता दिख रहा है।

Advertisement

हरे निशान पर बंद
आपको बता दें कि बुधवार को शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ था, कल सेसेंक्स 140 अंकों की बढत के साथ 39110 और निफ्टी करीब 20 अंकों की बढत के साथ 11737 के स्तर पर बंद हुआ था, कल आईसीआईसीआई, इंडसइंड बैंक और एफडीएफसी बैंक के शेयरों में तेजी दर्ज की गई थी, साथ ही टेक महिंद्रा के शेयरों में तीन फीसदी की गिरावट दर्ज हुई थी।

Advertisement

बीजेपी को पूर्ण बहुमत
रविवार को एक्जिट पोल में बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए को दोबारा सत्ता में लौटने का अनुमान लगाया गया था, उसके बाद से ही शेयर बाजार में तेजी दर्ज की गई थी, हालांकि बीते दिन दोपहर में शेयर बाजार में थोड़ी गिरावट आई थी, लेकिन शाम तक स्थिति काबू में आ गया।