कौन-कौन होगा मोदी का मुख्य सिपहसालार, वित्त मंत्रालय जेटली की जगह इन्हें सौंपने की तैयारी

पहली बार लोकसभा चुनाव जीतने वाले अमित शाह मोदी सरकार का हिस्सा हो सकते हैं, उन्हें गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी दी जा सकती हैं।

New Delhi, May 29 : मोदी कल शाम 7 बजे दोबारा प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे, शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरो पर है, ऐसे में मोदी के साथ ही जिन नेताओं को मंत्री पद की शपथ लेनी है, उनके नामों पर अटकलों और कयासों का दौर जारी है। पीएम मोदी ने मंगलवार शाम करीब पांच घंटे तक अमित शाह के साथ इस मुद्दे पर बात की, कहा जा रहा है कि सबकुछ फाइनल हो चुका है, आज शाम तक सभी संभावित मंत्रियों को सूचना दे दी जाएगी, कि कल उन्हें शपथ लेना है।

Advertisement

शाह हो सकते हैं हिस्सा
विश्वस्त सूत्रों का दावा है कि पहली बार लोकसभा चुनाव जीतने वाले अमित शाह मोदी सरकार का हिस्सा हो सकते हैं, उन्हें गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी दी जा सकती हैं, ऐसे में फिलहाल होम मिनिस्ट्री संभालने वाले राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्रालय भेजा जा सकता है, और रक्षा मंत्रालय संभालने वाली निर्मला सीतारमण के परफॉरमेंस को देखते हुए मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय के अलावा भी कोई मंत्रालय दिया जा सकता है।

Advertisement

वित्त मंत्रालय
फिलहाल अरुण जेटली वित्त मंत्री हैं, लेकिन कहा जा रहा है कि स्वास्थ्य कारणों की वजह से उनका लोड कुछ कम किया जा सकता है, Jailहालांकि जेटली और सरकार की ओर से बार-बार सफाई दी जा रही है, कि वो स्वस्थ्य हैं, आपको बता दें कि जेटली की गैर-मौजूदगी में पहले भी पीयूष गोयल वित्त मंत्रालय संभाल चुके हैं, वो मोदी के खासमखास माने जाते हैं, कयास लगाये जा रहे हैं कि इस बार वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी गोयल को दी जा सकती है, हालांकि रेल मंत्रालय उनसे लेकर किसी दूसरे को दिया जा सकता है।

Advertisement

गडकरी की घटेगी जिम्मेदारी
मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में नितिन गडकरी की खूब चर्चा हुई, हालांकि इस बार उनसे कुछ जिम्मेदारी ली जा सकती है, कहा जा रहा है कि उन्हें कृषि मंत्रालय पर लगाया जा सकता है, क्योंकि इस मामले में सरकार को काफी काम करने की जरुरत है, ताकि किसानों की आय बढ सके, पिछले सरकार में इस मामले में मोदी सरकार पिछड़ती दिख रही थी, हालांकि चुनाव से पहसे उन्होने डैमेज कंट्रोल की भरपूर कोशिश की थी।

सुषमा स्वराज को भी मंत्री पद
आपको बता दें कि स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए चुनाव लड़ने से मना करने वाली सुषमा स्वराज फिलहाल विदेश मंत्री हैं, कहा जा रहा है कि इस बार भी उन्हें मोदी कैबिनेट में जगह दी जाएगी, हालांकि उन्हें कौन सा मंत्रालय दिया जाएगा, इसे लेकर तरह-तरह की बातें की जा रही है।