बीजेपी की जीत से प्रभावित हुई पड़ोसी मुल्क की ये एक्ट्रेस, ज्वाइन की पार्टी

अंजू से पहले बॉलीवुड के कई सितारों ने बीजेपी की सदस्यता ली है, जिनमें से कुछ को पार्टी ने लोकसभा चुनाव भी लड़ाया।

New Delhi, Jun 06 : लोकसभा चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद पश्चिम बंगाल की राजनीति में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है, चुनाव के बाद कई नेता बीजेपी की सदस्यता ले चुके हैं, अब इसी कड़ी में बांग्लादेश की चर्चित एक्ट्रेस अंजू घोष का नाम भी जुड़ चुका है, उन्बोने बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली।

Advertisement

बांग्ला सिनेमा में सक्रिय
आपको बता दें कि अंजू घोष ने कई फिल्मों में काम किया है, हालांकि उन्हें पहचान Beder Meye Josna से पहचान मिली थी, ये फिल्म साल 1989 में रिलीज हुई थी, फिल्म को बांग्लादेसी सिनेमा की बेहतरीन फिल्मों में से एक माना जाता है, कई बांग्लादेशी फिल्मों में काम करने के बाद अंजू पिछले काफी समय से बांग्ला सिनेमा में भी सक्रिय हैं, उन्होने कई बंगाली फिल्मों में भी काम किया है।

Advertisement

कई सितारों ने ली बीजेपी की सदस्यता
मालूम हो कि अंजू से पहले बॉलीवुड के कई सितारों ने बीजेपी की सदस्यता ली है, जिनमें से कुछ को पार्टी ने लोकसभा चुनाव भी लड़ाया, जिसमें भोजपुरी सुपरस्टार रविकिशन का नाम भी शामिल हैं, 2014 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले रविकिशन इस बार बीजेपी के टिकट पर गोरखपुर से चुनाव लड़े और जीते भी, इनके अलावा बॉलीवुड एक्टर सनी देओल को बीजेपी ने पंजाब के गुरदासपुर सीट से चुनावी मैदान में उतारा, वो भी जीतने में सफल रहे।

Advertisement

हार गई जया प्रदा
इनके अलावा चर्चित एक्ट्रेस जया प्रदा भी चुनाव से ठीक पहले बीजेपी में शामिल हो गई थी, पार्टी ने उन्हें यूपी की रामपुर सीट से मैदान में उतारा, हालांकि सपा के दिग्गज नेता आजम खान के सामने उन्हें हार का सामना करना पड़ा, रामपुर से जया प्रदा दो बार सांसद रह चुकी हैं।