बिश्केक SCO समिट- बातचीत के लिये गिड़गिड़ा रहे हैं इमरान खान, लेकिन पीएम मोदी ने देखा तक नहीं

विदेश मंत्रालय ने पिछले सप्ताह ही बताया था कि एससीओ सम्मेलन से अलग मोदी और उनके पाकिस्तान समकक्ष इमरान खान के बीच किसी द्विपक्षीय बैठक की योजना नहीं है।

New Delhi, Jun 14 : पीएम नरेन्द्र मोदी और पाक के वजीर-ए-आजम इमरान खान दो दिवसीय शंघाई सहयोग संगठन के लिये किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में हैं, लेकिन दोनों के बीच अब तक ना कोई बातचीत हुई है और ना ही औपचारिक अभिवादन, हालांकि समिट के लिये निकलने से पहले पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने कहा था कि भारत के साथ उनके देश के संबंध शायद अपने सबसे खराब दौर से गुजर रहा है।

Advertisement

संबंध सुधारने की जताई आशा
इसके अलावा इमरान खान ने पीएम मोदी के साथ कश्मीर समेत तमाम मतभेदों के हल करने की आशा जताई, रुसी समाचार एजेंसी स्पुतनिक को दिये इंटरव्यू में इमरान खान ने कहा कि एससीओ सम्मेलन में वो पड़ोसी देशों के बीच संबंधों को बेहतर बनाने के लिये भारतीय नेतृत्व के साथ बात करने की कोशिश करेंगे, इमरान खान ने कहा कि एससीओ सम्मेलन ने पाक को भारत समेत अन्य देशों के साथ अपना संबंध विकसित करने के लिये नया मंच दिया है।

Advertisement

बुरे दौर से गुजर रहे
पाकिस्तानी पीएम ने कहा कि इस समय भारत के साथ हमारे द्विपक्षीय संबंध शायद अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है, पाकिस्तान किसी भी तरह की मध्यस्थता के लिये तैयार है, अपने सभी पड़ोसियों खासतौर से भारत के साथ शांति की उम्मीद करता है, उन्होने आगे कहा कि तीन छोटे युद्धों ने दोनों देशों को इस कदर नुकसान पहुंचाया है कि अभी भी गरीबी के भंवर में फंसे हुए हैं।

Advertisement

दो बार बातचीत के लिये गिड़गिड़ा चुके हैं इमरान
मालूम हो कि भारतीय विदेश मंत्रालय ने पिछले सप्ताह ही बताया था कि एससीओ सम्मेलन से अलग मोदी और उनके पाकिस्तान समकक्ष इमरान खान के बीच किसी द्विपक्षीय बैठक की योजना नहीं है, वहीं इमरान खान ने मोदी को दो बास लेटर लिखकर सभी मुद्दों पर वार्ता बहाल करने की अपील की है, लेकिन पुलवामा के बाद से ही भारत पाक के प्रति अपना कड़ा रुख बनाये हुए है, आतंक के साथ-साथ बातचीत की कोई गुंजाइश नहीं है।

आगे मोदी पीछे इमरान
पाक न्यूज चैनल के सूत्रों के मुताबिक एससीओ सम्मेलन में पीएम मोदी ने वहां सभी देशों के राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात की, लेकिन इमरान से कोई बात नहीं की, दोनों नेता एक ही समय पर हॉल में पहुंचे थे, पीएम मोदी आगे-आगे चल रहे थे, पीछे इमरान खान थे, लेकिन मोदी ने उन्हें पलटकर देखा तक नहीं, हॉल में मोदी इमरान से सिर्फ तीन सीट दूर बैठे थे, लेकिन मोदी की ना नजरें मिली ना हाथ।