विश्वकप के डेब्यू मैच में ही विजय शंकर ने मार लिया मैदान, बना दिये दो बड़े रिकॉर्ड

विजय शंकर से पहले ये रिकॉर्ड बरमूडा और ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ियों के नाम दर्ज है।

New Delhi, Jun 17 : आईसीसी विश्वकप में ऑलराउंडर विजय शंकर ने डेब्यू किया, पहले ही मैच में उन्होने कमाल का डेब्यू किया, शंकर के नाम दो बड़े रिकॉर्ड दर्ज हो गये, विश्वकप के अपने डेब्यू मैच की पहली गेंद पर उन्होने विकेट हासिल किया, ऐसा करने वाला विजय शंकर पहले भारतीय हैं, इसके साथ ही बडी बात ये है कि विश्वकप के इतिहास में ऐसा करने वाले वो तीसरे खिलाड़ी हैं।

Advertisement

भुवी की जगह गेंदबाजी की
टीम इंडिया की ओर से 5वां ओवर भुवनेश्वर कुमार फेंक रहे थे, तभी चार गेंदों के बाद अचानक भुवी के पैर में खिंचाव आ गया, जिसके बाद वो मैदान से बाहर चले गये, इस ओवर की बाकी दो गेंदें फेंकने के लिये कप्तान विराट कोहली ने गेंद विजय शंकर को थमाई, विजय ने भी कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए इमाम उल हक को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।

Advertisement

बरमूडा और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों के नाम है रिकॉर्ड
विजय शंकर से पहले ये रिकॉर्ड बरमूडा और ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ियों के नाम दर्ज है, 2007 विश्वकप में बरमूडा के एमुलेट्स मलाची ने श्रीलंकाई बल्लेबाज को गेंद डाली और उनका कैच ड्वेन लेवरोक ने पकड़ा, कुछ ऐसा ही कमाल ऑस्ट्रेलिया के इयान हार्वे भी कर चुके हैं।

Advertisement

पाक को 89 रनों से हराया
मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले गये मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 89 रनों से हरा दिया, भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते ही पाक को 337 रनों का लक्ष्य दिया था, हालांकि बारिश से प्रभावित मैच में जीत का फैसला डकवर्थ लुइस नियम से हुआ, पाक की टीम को जीत के लिये 40 ओवर में 302 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन पाक की टीम 6 विकेट के नुकसान पर 212 रन ही बना सकी।