मोहम्मद शमी ने तोड़ डाला बड़ा विश्व रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज को छोड़ा पीछे

मोहम्मद शमी ने वेस्टइंडीज से पहले अफगानिस्तान के खिलाफ भी 4 विकेट झटके थे, इस मुकाबले में उन्होने हैट्रिक समेत 4 विकेट लिये थे।

New Delhi, Jun 28 : टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 4 विकेट लेकर टीम को आसान जीत दिला दी। उन्होने 6.2 ओवर में 16 रन देकर चार महत्वपूर्ण विकेट हासिल किये, जिसकी वजह से टीम 125 रनों से जीती। आपको बता दें कि भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 267 रन बनाये थे, जवाब में कैरेबियाई टीम 34.2 ओवर में 143 रनों पर सिमट गई, शमी पहले भारतीय गेंदबाज हैं, जिन्होने विश्वकप में तीन बार 4 विकेट या उससे ज्यादा हासिल किया है।

Advertisement

अफगानिस्तान के खिलाफ हैट्रिक
मोहम्मद शमी ने वेस्टइंडीज से पहले अफगानिस्तान के खिलाफ भी 4 विकेट झटके थे, इस मुकाबले में उन्होने हैट्रिक समेत 4 विकेट लिये थे, वो दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं, जिन्होने विश्वकप में हैट्रिक बनाया हो, उनसे पहले भारत की ओर से चेतन शर्मा ने 1987 विश्वकप में ये कारनामा किया था। शमी विश्वकप में अब तक 9 मैचों में 25 विकेट हासिल कर चुके हैं, विश्वकप में सबसे तेज 25 विकेट का रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज हो गया है।

Advertisement

स्टार्क को छोड़ा पीछे
शमी ने कंगारु तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को पीछे छोड़ा है, जिन्होने 10 मैचों में 25 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज किया था, न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और टिम साऊदी, दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर ने 11 मैचों में 25 विकेट लिये थे, वहीं श्रीलंका दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने 12 मैचों में 5 विकेट हासिल किये थे।

Advertisement

भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट
इस साल भारत की ओर से एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में भी शमी सबसे आगे हैं, उन्होने इस साल अभी तक 13 मैचों में 27 विकेट हासिल किये हैं, उनके पीछे स्पिन गेंदबाज युजवेन्द्र चहल हैं, जिन्होने 26 विकेट हासिल किये हैं, वहीं भुवनेश्वर कुमार और कुलदीप यादव ने 24-24 विकेट अपने नाम किये हैं।

विश्वकप में शमी का प्रदर्शन
विश्वकप 2015
पाक के खिलाफ 4/35
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ – 2/30
वेस्टइंडीज के खिलाफ 3/35
आयरलैंड के खिलाफ 3/41
जिम्बॉब्बे के खिलाफ 3/48
बांग्लादेश के खिलाफ 2/37
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 0/68
विश्वकप 2019
अफगानिस्तान के खिलाफ 4/40
वेस्टइंडीज के खिलाफ 4/16