राहुल द्रविड़ की वजह से चुना गया इस बल्लेबाज को, विजय शंकर को करेंगे रिप्लेस

मयंक अग्रवाल घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं, उन्होने 75 लिस्ट ए मैच खेले हैं, जिसमें 14 अर्धशतक और 12 शतक लगाये हैं।

New Delhi, Jul  02 : युवा बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को चोटिल विजय शंकर की जगह टीम इंडिया में शामिल किया गया है, शंकर एड़ी की चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गये हैं, कर्नाटक के मयंक अग्रवाल को रहाणे और अंबाती रायडू पर वरीयता दी गई, उन्होने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज के जरिये इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था, रिपोर्ट के अनुसार रहाणे और रायडू के नाम पर चर्चा की गई, लेकिन मयंक अग्रवाल को पिछले साल इंडिया ए की ओर से इंग्लैंड दौरे पर खेली गई पारियों के बूते टीम में जगह मिली।

Advertisement

क्या रहा चयन का आधार
मयंक अग्रवाल पिछले साल इंग्लैंड की जमीन पर इंडिया ए की ओर से त्रिकोणीय सीरीज खेलने गये थे, जहां उन्होने 4 मैचों में 71.75 के औसत से 287 रन बनाये थे, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 105.90 का रहा , वहीं रहाणे का स्पिन ना खेल पाना और अंबाती रायडू की मौजूदा खराब फॉर्म की वजह से उनका चयन नहीं हो पाया और मयंक को तरजीह दी गई।

Advertisement

द्रविड़ ने की थी मयंक की तारीफ
टाइम्स नाऊ के सूत्रों के मुताबिक पिछले साल इंग्लैंड में इंडिया ए ने जो खेल दिखाया, वो कमाल का था, मयंक टॉप स्कोरर थे, उनकी पहचान पावरप्ले में बेहतर खेलने वाले और स्पिन के खिलाफ जबरदस्त बल्लेबाजी की बनी, इंडिया ए के कोच राहुल द्रविड़ ने भी उनके बारे में अच्छा फीडबैक दिया, जो उनके पक्ष में गया, अजिंक्य रहाणे मिडिल ओवर्स में फंस जाते हैं, उन्हें स्पिन खेलने में परेशानी होती है, वहीं अंबाती राडयू पिछले कुछ समय से बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे हैं, वो अच्छे फॉर्म में नहीं हैं।

Advertisement

रनों का अंबार लगा चुके हैं मयंक अग्रवाल
आपको बता दें कि मयंक अग्रवाल घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं, उन्होने 75 लिस्ट ए मैच खेले हैं, जिसमें 14 अर्धशतक और 12 शतक लगाये हैं, आईपीएल 2019 में वो किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में थे, इस सीजन में उन्होने 13 मैचों में 25.53 के औसत से 332 रन बनाये, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 141.88 का रहा ।

सलामी बल्लेबाज बन सकते हैं मयंक
अगर मयंक अग्रवाल को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है, तो संभावना है कि उन्हें रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करने के लिये भेजा जाए, ऐसे में मयंक के दोस्त केएल राहुल को दोबारा नंबर चार पर बल्लेबाजी का मौका दिया जा सकता है, आपको बता दें कि मयंक अग्रवाल और केएल राहुल कर्नाटक के लिये ओपनिंग करते हैं।