धोनी के संन्यास पर आई बड़ी खबर, आईपीएल टीम चेन्नई सुपरकिंग्स ने की पुष्टि

इस विश्वकप के ग्रुप मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ धोनी ने धीमी बल्लेबाजी की, जिसकी वजह से उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।

New Delhi, Jul 14 : आईसीसी विश्वकप के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों मिली हार के बाद महेन्द्र सिंह धोनी के संन्यास लेने की अटकलें तेज हो गई है, माना जा रहा है कि विश्वकप सेमीफाइनल उनके करियर का आखिरी मैच था, हालांकि माही की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, क्रिकेट फैंस उनके वापस आने पर किसी बड़ी घोषणा का इंतजार कर रहे हैं, फैंस उनके आईपीएल में खेलने को लेकर भी सोच में डूबे हुए हैं।

Advertisement

सीएसके ने की पुष्टि
इन्हीं खबरों के बीच धोनी के संन्यास को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, आईपीएल की फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स के एक सूत्र ने दावा किया कि धोनी अगले साल आईपीएल में खेलेंगे, रिपोर्ट के मुकाबिक 38 वर्षीय धोनी के एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास लेने की संभावना है, लेकिन वो अगले साल भी आईपीएल खेलेंगे।

Advertisement

आलोचनाओं का सामना
इस विश्वकप के ग्रुप मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ धोनी ने धीमी बल्लेबाजी की, जिसकी वजह से उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा, कई लोग लगातार उन्हें संन्यास लेने की सलाह दे रहे हैं, लेकिन सेमीफाइनल में धोनी ने अपनी बेहतरीन पारी से बताया, कि उनके भीतर अभी क्रिकेट बचा हुआ है, धोनी ने सेमीफाइनल में टीम के लड़खड़ाने के बाद रविन्द्र जडेजा के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिये 116 रनों की साझेदारी की, हालांकि वो टीम को जीत नहीं दिला सके, मार्टिन गप्टिल ने उन्हें रन आउट कर टीम इंडिया की उम्मीदों को तोड़ दिया था।

Advertisement

संन्यास की चर्चा
सेमीफाइनल की पारी के बाद से ही धोनी के संन्यास लेने की चर्चा तेज हो गई थी, फैंस अभी भी समझ नहीं पा रहे हैं, कि क्या एकदिवसीय क्रिकेट छोड़ने के बाद भी धोनी टी-20 इंटरनेशनल और आईपीएल खेलेंगे, लेकिन अब सीएसके ने ये खुलासा कर दिया है कि वो अगले साल भी आईपीएल में जलवा बिखरते नजर आएंगे।