दर्द में होने के बावजूद मैदान में डटे रहे धोनी, खून जमने से अंगूठा पड़ चुका है काला

अभी ये साफ नहीं है कि महेन्द्र सिंह धोनी का भविष्य क्या होगा, अगर वो क्रिकेट खेलना जारी रखते हैं, तो आने वाले कुछ दिन वो भारतीय टीम से बाहर रह सकते हैं।

New Delhi, Jul 14 : भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और धुरंधर विकेटकीपर बल्लेबाज महेन्द्र सिंह धोनी के रिटायरमेंट को लेकर तरह-तरह की बातें हो रही है, कई लोगों का कहना है, कि भारत वापस लौटते ही वो क्रिकेट को अलविदा कह देंगे, जबकि ऐसा भी दावा किया जा रहा है कि माही अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्वकप तक सीमित ओवर क्रिकेट खेलते रहेंगे, इन सबके बीच ये खबर आई है कि धोनी चोट से जूझ रहे हैं, हालांकि इसके बावजूद वो विश्वकप में खेलते रहे।

Advertisement

अंगूठे में लगी चोट
कहा जा रहा है कि धोनी के पीठ, बायें हाथ और दायें हाथ के अंगूठे में चोट लगी है, उनकी एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वो एक फैन के साथ दिख रहे हैं, धोनी के दायें हाथ के अंगूठे में बैंडेज बंधी है, करीब से देखने पर पता चलता है कि अंगूठे पर चोट लगी है, खून जमने की वजह से नाखून काला पड़ चुका है, उनके अंगूठे में काफी समय से चोट लगी है, लेकिन पिछले कुछ समय में ये फिर से उभर आई है।

Advertisement

बायें हाथ से हैंड शेक
विश्वकप के कुछ मुकाबलों में देखा गया था कि धोनी विकेटकीपिंग के दौरान गेंद पकड़ने में दिक्कत महसूस कर रहे थे, माना जा रहा है कि ये सब अंगूठे में चोट की वजह से ही था, न्यूजीलैड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में भी धोनी के हाथ पर चोट लगी थी, लोकी फर्ग्यूसन की गेंद उनके हाथ पर लगी थी, जब आउट होकर माही लौट रहे थे, तो वो काफी दर्द में लग रहे थे, चोट की वजह से उनके हाथ में सूजन आ गई थी, मैच पूरा होने के बाद उन्होने बायें हाथ से खिलाड़ियों से हैंडशेक किया था।

Advertisement

पीठ में भी तकलीफ
धोनी पिछले तीन महीने से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं, पहले वो आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी कर रहे थे, इस दौरान उनकी पीठ में सूजन थी, इसकी वजह से वो आईपीएल के कुछ मैच भी नहीं खेल पाये, हालांकि विश्वकप में उन्होने पीठ दर्द की शिकायत नहीं की, हालांकि कई बार ऐसा लगा कि वो पीठ में किसी तरह की परेशानी से जूझ रहे हैं, लेकिन उन्होने फिर भी खेल जारी रखा।

धोनी का भविष्य
अभी ये साफ नहीं है कि महेन्द्र सिंह धोनी का भविष्य क्या होगा, अगर वो क्रिकेट खेलना जारी रखते हैं, तो आने वाले कुछ दिन वो भारतीय टीम से बाहर रह सकते हैं, उन्हें आराम दिया जा सकता है, अभी संभावना जताई जा रही है, कि धोनी कम से कम अगले एक साल क्रिकेट से संन्यास नहीं लेने वाले हैं।