शुरु हुआ सावन का महीना, राशि अनुसार कर सकते हैं शिव उपासना, होगी कृपा

बुध राशि के स्वामित्व वाली इस राशि के लोग शिव-पार्वती को लाल कनेर के फूल चढ़ाएं। शहद और पिस्ता से भोग लगाएं। बिल्व पत्र के छ: पत्ते चढ़ाने से लाभ होगा।

New Delhi,Jul 17 : सावन के महीने की शुरुआत हो चुकी है, हिंदु धर्म में इस महीने की बहुत मान्‍यता है । बेहद शुभ माने जाने वाले इस महीने में भगवान भोलेनाथ की आराधना की जाती है । आगे पढ़ें सावन में किस प्रकार आप राशिनुसार पूजा अर्चना कर भगवान को प्रसन्न कर सकते हैं । जानें वो उपाय जिन्‍हें अपनाकर आप शिव के इस प्रिय महीने में उनसे अपनी हर मनोकामना को पूरा कर सकते हैं । ये उपाय आपके लिए बहुत ही लाभकारी हैं । राशिनुसार पढ़ें और प्रयोग में लाएं ।

Advertisement

मेष राशि
मेष राशि के जातकों को दी जाती है सलाह, आप शिवलिंग पर दही और लाल गुलाल चढ़ाएं ।भगवान शिव का ध्‍यान करें और मनोकामना सिद्धी की कामना करें ।
वृष राशि
आपकी राशि के जातकों को भगवान शिव का दूध से अभिषेक करना होगा, लेकिन याद रखें दूध का प्रयोग सांकेतिक रूप में करें । लोटे के जल में दो बूंद दूध डालकर सच्‍चे मन से भगवान भोलेनाथ को अर्पित करें ।

Advertisement

मिथुन राशि
ज्‍योतिष जानकारों के अनुसार बुध राशि के स्वामित्व वाली इस राशि के लोग शिव-पार्वती को लाल कनेर के फूल चढ़ाएं। शहद और पिस्ता से भोग लगाएं। बिल्व पत्र के छ: पत्ते चढ़ाने से लाभ होगा।
कर्क राशि
इसस राशि के स्वामी चंद्रमा हैं। चंद्र शिवजी के मस्तक पर शोभित हैं। शिवलिंग पर कच्चा दूध,

Advertisement

सफेद आंकड़े और दही से पूजन करना चाहिए। मावे से बनी मिठाई का भोग लगाने से शिव प्रसन्न होते हैं।
सिंह राशि
इस राशि का स्वामी सूर्य है। ये लोग ठंडे जल से शिवलिंग का अभिषेक करें। शिव मंत्र का जाप रोज करें।

कन्या राशि
बुध के स्वामित्व वाली राशि है कन्या। ये लोग शिवजी को मूंग की दाल से बनी मिठाई का भोग लगाएं। बिल्व पत्र और फल चढ़ाएं।
तुला राशि
शुक्र इस राशि का स्वामी है। सावन माह में अष्टमी और एकादशी तिथि के दिन शिवलिंग पर सफेद वस्त्र चढ़ाएं। माता पार्वती को श्रृंगार सामग्री चढ़ाएं।
वृश्चिक राशि
मंगल की इस राशि पर साढ़ेसाती का अंतिम ढय्या चल रहा है। पूरे माह शिव मंदिर के बाहर गरीबों की सेवा की जाए तो साढ़ेसाती के बुरे प्रभाव से राहत मिल सकती है।

धनु राशि
गुरु के स्वामित्व वाली इस राशि के लोग हर गुरुवार बेसन से बनी मिठाई का भोग लगाएं। पीला वस्त्र अपनी माता को अर्पित करें।
मकर राशि
शनि इस राशि का स्वामी है। ये लोग शिवलिंग पर नीले फूल चढ़ाएं। दीपक जलाकर शिवजी का पूजन करें।
कुंभ राशि
ये भी शनि की राशि है। इन लोगों को शिवजी और शनि की प्रसन्नता के लिए किसी जरूरतमंद विद्यार्थी की आर्थिक मदद करनी चाहिए।
मीन राशि
गुरु के स्वामित्व वाली इस राशि के लोग सावन माह में किसी भी एक ज्योर्तिलिंग का दर्शन करें।