शीला दीक्षित का निधन, प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी समेत दिग्‍गजों ने जताया शोक

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और काँग्रेस की वरिष्ठ नेता श्रीमती शिला दीक्षित जी के देहांत की खबर सुनकर व्यथित हूं। दिल्ली के विकास में उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा।

New Delhi, Jul 20 : 81 साल की शीला दीक्षित का निधन दिल्‍ली की राजनीति में शोक की लहर की तरह है । 3 बार दिल्‍ली की सत्‍ता संभालने वालीं शीला के निधन पर प्रधानमंत्री समेत दिग्‍गज नेताओं ने शोक व्‍यक्‍त किया । पीएम ने ट्वीट कर शीला दीक्षित को श्रद्धांजलि दी है । वहीं नितिन गडकरी समेत बीजेपी के अन्‍य नेताओं ने भी शीला दीक्षित के निधन पर गहरा शोक व्‍यक्‍त किया । कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर शीला दीक्षित के निधन को बेहद सदमे भरा पल बताया ।

Advertisement

नरेन्‍द्र मोदी का ट्वीट
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने ट्वीट कर शीला दीक्षित को श्रद्धांजलि दी । उन्‍होने लिखा – शीला दीक्षित जी के निधन से गहरा दुख हुआ। एक गर्मजोशी वालीं और मिलनसार व्यक्तित्व वालीं शीला जी नें दिल्ली के विकास में उल्लेखनीय योगदान दिया। उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना। ऊं शांति। वहीं केन्‍द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट किया – दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और काँग्रेस की वरिष्ठ नेता श्रीमती शिला दीक्षित जी के देहांत की खबर सुनकर व्यथित हूं। दिल्ली के विकास में उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा। उनके परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। भगवान शीला जी की दिवंगत आत्मा को शांति दे। ॐ शांतिः।

Advertisement

राहुल गांधी का ट्वीट
वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने शीला दीक्षित के निधन पर गहरा शोक जाहिर करते हुए लिखा कि वो सदमे में हैं । राहुल गांधी ने लिखा – I’m devastated to hear about the passing away of Sheila Dikshit Ji, a beloved daughter of the Congress Party, with whom I shared a close personal bond. My condolences to her family & the citizens of Delhi, whom she served selflessly as a 3 term CM, in this time of great grief.

Advertisement

कुमार विश्‍वास का ट्वीट
वहीं कवि सम्राट कुमार विश्‍वास ने एएनआई के ट्वीट का रीट्वीट करते हुए शीला दीक्षित के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की । कुमार ने लिखा – आप जैसी बेहद सौम्य और सुलझे विचारों की प्रगतिशील नेता का जाना न केवल @INCIndia या दिल्ली बल्कि पूरे देश की बड़ी क्षति है ! ईश्वर आप को अपनी शांति-छाया में यथेष्ट स्थान प्रदान करे, यही प्रार्थना है ! ॐ शान्ति ॐ

Advertisement

https://twitter.com/RahulGandhi/status/1152534276149170177