अंबाती रायडू को क्यों नहीं मिला विश्वकप टीम में मौका, मुख्य चयनकर्ता ने बताया एहसान, वीडियो

वीडियो देखने के लिये नीचे स्क्रॉल करें
विश्वकप टीम में जगह ना मिलने के बाद अंबाती रायडू ने चीफ सलेक्टर पर निशाना साधा था, चयनकर्ताओं ने उनकी जगह विजय शंकर को तवज्जो दी थी।

New Delhi, Jul 22 : आईसीसी विश्वकप के दौरान ऑलराउंडर विजय शंकर के चोटिल होने के बाद जब बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को मौका दिया गया, तो भारतीय क्रिकेट फैंस बेहद नाराज हो गये थे, लोगों ने सलेक्टरों पर सवाल खड़े किये, कि आखिर क्यों अंबाती रायडू जैसे सीनियर बल्लेबाज की अनदेखी हो रही है, इस सवाल का जवाब खुद मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने दिया है, वेस्टइंडीज दौरे के लिये जब भारतीय टीम का ऐलान किया गया, तो एक पत्रकार ने रायडू से जुड़े मुद्दे पर मुख्य चयनकर्ता से सवाल पूछा, जिस पर उन्होने अंबाती को ना चुने जाने की वजह बताई।

Advertisement

क्यों नहीं चुना गया
स्टार बल्लेबाज अंबाती रायडू को टीम में ना चुने जाने पर मुख्य चयनकर्ता ने कहा कि उनकी फिटनेस सही नहीं थी, एमएसके प्रसाद ने कहा कि अंबाती को जब टी-20 में अच्छे प्रदर्शन के आधार पर वनडे टीम में चुना गया, तो खूब आलोचना हुई थी, हालांकि हमारी उनके लिये एक योजना थी, जब वो फिटनेस टेस्ट में फेल हुए थे, तो हमने उन्हें फिटनेस प्रोग्राम में शामिल किया, टीम कॉम्बिनेशन की वजह से उन्हें नहीं चुना गया, इसका मतलब ये नहीं है कि हमने एकतरफा फैसला लिया, आपको बता दें अंबाती रायडू को विश्वकप टीम में जगह ना मिली, जिससे नाराज उन्होने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी।

Advertisement

मयंक को क्यों मिला मौका
मुख्य चयनकर्ता ने कहा कि अंबाती रायडू पर मयंक को इसलिये तरजीह दिया गया, क्योंकि विजय शंकर चोटिल हुए थे, केएल राहुल कैच लेते समय चोटिल हो गये थे, ऐसे में हमें एक बैकअप ओपनर की जरुरत थी, इसलिये रायडू की जगह मयंक को इंग्लैंड भेजा गया, इसके अलावा एमएसके प्रसाद ने अंबाती के 3डी वाले ट्वीट पर भी चुटकी ली और कहा कि उनका ट्वीट काफी मजेदार था, और मुझे बहुत अच्छा लगा।

Advertisement

ट्वीट कर निशाना साधा
मालूम हो कि विश्वकप टीम में जगह ना मिलने के बाद अंबाती रायडू ने चीफ सलेक्टर पर निशाना साधा था, चयनकर्ताओं ने उनकी जगह विजय शंकर को तवज्जो दी थी, क्योंकि वो बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी और अच्छी फिल्डिंग भी करते हैं, तब एमएसके प्रसाद ने विजय शंकर को 3डी प्लेयर बताया था, जिससे निराश अंबाती ने ट्विटर पर लिखा था कि विश्वकप देखने के लिये उन्होने 3डी चश्मे का ऑर्डर दे दिया है। माना जाता है कि इसी ट्वीट से नाराज चयनकर्ताओं ने दो खिलाड़ियों के चोटिल होने के बाद भी अंबाती को इंग्लैंड नहीं भेजा।

Advertisement