टीम इंडिया में चयन के बाद भी इन दो खिलाड़ियों पर मंडरा रहा है ‘खतरा’

सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की वापसी टीम में हो चुकी है, ऐसे में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज में वो ओपनिंग करेंगे।

New Delhi, Jul 23 : वेस्टइंडीज दौरे के लिये भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है, चयनकर्ताओं ने टेस्ट, वनडे और टी-20 सीरीज के लिये टीम का चयन कर लिया है, दौरे का आगाज टी-20 से होगा, जिसमें कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है, इनमें दो नाम ऐसे हैं जिनकी वापसी हुई है, वो नाम हैं मनीष पांडे और श्रेयस अय्यर, ये दोनों बल्लेबाज इंडिया ए के लिये वेस्टइंडीज में खेल रहे हैं, दोनों ने वेस्टइंडीज ए के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है, जिसके बाद दोनों को सीनियर टीम में मौका दिया गया है, अब सवाल ये है कि इन दोनों बल्लेबाजों को वेस्टइंडीज में खेलने का मौका मिलेगा या नहीं, दिलचस्प बात ये है कि अय्यर और पांडे दोनों मध्यक्रम के बल्लेबाज हैं, इन दिनों भारतीय टीम का मध्यक्रम कुछ खास खेल नहीं दिखा, हालांकि इसके बावजूद दोनों को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना मुश्किल लग रहा है, आइये आपको बताते हैं कि कैसे।

Advertisement

केएल राहुल खेलेंगे मध्यक्रम में?
सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की वापसी टीम में हो चुकी है, ऐसे में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज में वो ओपनिंग करेंगे, अब केएल राहुल को एक बार फिर से नंबर चार पर भेजा जा सकता है, ऐसे में मध्यक्रम के स्पेशलिस्ट बल्लेबाज मनीष पांडे और श्रेयस अय्यर को मौका मिलना मुश्किल लग रहा है।

Advertisement

केदार जाधव भी हैं टीम में
इसके अलावा विश्वकप में साधारण प्रदर्शन करने वाले केदार जाधव को भी टीम में शामिल किया गया है, हालांकि मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने केदार जाधव के बारे में दलील देते हुए कहा था कि केदार ने विश्वकप में इतना भी खराब प्रदर्शन नहीं किया था कि उनका चयन ना हो, वैसे खास बात ये है कि अगले विश्वकप को देखते हुए युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत को ज्यादा मौके देने की वकालत की जा रही है, अब 34 वर्षीय जाधव को चुना गया है, तो वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्हें मौका भी दिया जाएगा, ऐसे में मनीष पांडे और अय्यर में से किसी को नंबर 6 पर शायद ही मौका मिला, टी-20 सीरीज में पांडे और अय्यर में से किसी एक को मौका दिया जा सकता है।

Advertisement

वेस्टइंडीज दौरे के लिये टीम
एकदिवसीय टीम – विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केदार जाधव, रविन्द्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेन्द्र चहल, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद और नवदीप सैनी।
टी- 20 टीम – विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), क्रुणाल पंड्या, रविन्द्र जडेा, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, राहुल चाहर, खलील अहमद, दीपक चाहर और नवदीप सैनी।
टेस्ट टीम – मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), रोहित शर्मा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविन्द्र जडेजा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और ईशांत शर्मा।