भारतीय टीम में विराट कोहली के खिलाफ खड़े हुए खिलाड़ी, कप्तानी से हटाये जाने की मांग!

सेमीफाइनल में हार के बाद रोहित गुट ने विराट कोहली को कप्तानी से हटाने की भी मांग की, विराट ने अभी तक अपनी कप्तानी में कोई भी बड़ा आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीता है।

New Delhi, Jul 23 : टीम इंडिया इसी महीने के आखिर में वेस्टइंडीज दौरे पर जाने वाली है, जहां उन्हें टी-20, वनडे और टेस्ट सीरीज खेलना है, हालांकि इस दौरे से पहले टीम इंडिया के ड्रेसिंग रुम से बुरी खबर सामने आ रही है, गल्फ न्यूज में छपी रिपोर्ट के अनुसार टीम इंडिया में सबकुछ ठीक नहीं चला, गल्फ न्यूज ने दावा किया है कि टीम के कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा के बीच दरार पड़ गई है, दोनों के बीच पिछले कुछ समय से तनातनी चल रही है, दावा ये भी किया जा रहा है कि विश्वकप के दौरान भी रोहित विराट के फैसलों से सहमत नहीं थे, हालांकि टीम प्रबंधन ने इस खबर को हर तरह से दबाने की कोशिश की, लेकिन सेमीफाइनल में हार के बाद ये खबर बाहर आ गई।

Advertisement

विराट को कप्तानी से हटाने की मांग
गल्फ न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार विश्वकप में टीम इंडिया दो गुटों में बंटकर खेली, पहला ग्रुप कप्तान विराट कोहली का था, वहीं दूसरा ग्रुप रोहित शर्मा का, हिटमैन के गुट के खिलाड़ियों को विराट और कोच शास्त्री के फैसले नागवार गुजरे थे, रिपोर्ट के अनुसार जैसे-जैसे रोहित शर्मा विश्वकप में शतक ठोंक रहे थे, वैसे-वैसे उनके कैंप के खिलाड़़ी मुखर हो रहे थे।

Advertisement

वाद-विवाद जैसा कुछ नहीं
गल्फ न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार सेमीफाइनल में हार के बाद रोहित गुट ने विराट कोहली को कप्तानी से हटाने की भी मांग की, विराट ने अभी तक अपनी कप्तानी में कोई भी बड़ा आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीता है, टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने भी माना कि कुछ खिलाड़ी एक यूनिटा की तरह काम कर रहे हैं, लेकिन वाद-विवाद जैसी कोई बात नहीं है।

Advertisement

कप्तानी जाने का डर
रिपोर्ट के अनुसार विश्वकप के बाद बीसीसीआई के सामने टेस्ट और सीमित ओवरों के प्रारुप के लिये अलग कप्तानों की मांग उठी, बीसीसीआई में भी एक धड़ा सीमित ओवरों में रोहित को कप्तानी सौंपने की वकालत कर रहा है, इन्हीं खबरों के बीच विराट कोहली ने आराम करने के बजाय वेस्टइंडीज जाने का फैसला लिया, क्योंकि विराट को कप्तानी छिन जाने का डर सताने लगा है, उन्हें भी पता था कि वेस्टइंडीज में रोहित अच्छा कर सकते हैं, जिसके बाद उनके लिये वापसी मुश्किल हो जाती।