जब विकेटकीपर ने बल्लेबाज को मैदान पर गिराकर पीटा, बुलानी पड़ी पुलिस, वीडियो

वीडियो देखने के लिये नीचे जाएं
साल 2015 में बरमूडा के एक क्लब मैच के दौरान ऐसा वाकया हुआ, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया।

New Delhi, Jul 24 : क्रिकेट के मैदान में अकसर चौके और छक्कों की बारिश देखना दर्शकों को पसंद होता है, लेकिन कभी-कभार खिलाड़ी या फैंस भावनाओं में बहकर कुछ ऐसा कर जाते हैं कि सब हैरान रह जाते हैं, मैदान पर आपने भी खिलाड़ियों को स्लेजिंग करते देखा होगा, कभी -कभार विवाद बढने पर नौबत धक्का-मुक्की तक भी पहुंच जाती है, अब ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है।

Advertisement

क्या है मामला
साल 2015 में बरमूडा के एक क्लब मैच के दौरान ऐसा वाकया हुआ, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया, दरअसल इस मैच में विकेटकीपर ने बल्लेबाज से झगड़ा किया और उसे बीच मैदान में ही गिराकर पीटा, बल्लेबाज ने भी विकेटकीपर पर पलटवार करते हुए बल्ले से हमला किया, हालांकि विकेटकीपर बाल-बाल बच गया, किसी तरह दोनों को साथी खिलाड़ियों ने एक-दूसरे से अलग किया, जिसके कुछ देर बाद मैदान में पुलिस ने एंट्री मारी।

Advertisement

मैदान में हुआ ऐसा
बरमूडा में क्लेवलैंड काउंटी क्रिकेट क्लब और विलो कट्स क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला जा रहा था, तभी इन दोनों टीमों के दो खिलाड़ियों के बीच स्लेजिंग होने लगी, जिसके बाद विवाद बढता चला गया, क्लेवलैंड काउंटी क्रिकेट क्लब की ओर से खेल रहे विकेटकीपर जेसन एंडरसन ने बल्लेबाज जार्ज ओ ब्रायन पर हमला कर दिया, एंडरसन ने ओवर खत्म होने के बाद ब्रायन को धमकाया, जिसके बाद दोनों आपस में भिड़ गये और मैदान में ही गुत्थम गुत्था होने लगी।

Advertisement

लात मार गिरा दिया
एंडरसन ने बल्लेबाज ब्रायन को लात मारकर गिरा दिया, जिसके बाद साथी खिलाड़ी और अंपायर ने बीच-बचाव की कोशिश की, इस हरकत के लिये विकेटकीपर एंडरसन पर आजीवन प्रतिबंध लगाया गया था, वही ब्रायन को 6 एकदिवसीय मैचों के लिये सस्पेंड किया गया था, वीडियो देखने के लिये नीचे क्लिक करें