वेस्टइंडीज दौरे पर आराम क्यों नहीं लिया, विराट कोहली के जबाव से कंफ्यूजन दूर

विराट कोहली ने वेस्टइंडीज दौरे पर जाने से पहले कहा कि हमारे आराम का समय रिकॉर्ड पर रहता है, बोर्ड द्वारा भेजे गये ई-मेल पर सब रहता है।

New Delhi, Jul 30 : टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे के लिये रवाना हो चुकी है, उससे पहले कप्तान विराट कोहली ने प्रेस कांफ्रेंस किया, जिसमें उन्होने बताया कि उन्होने इस दौरे पर आराम क्यों नहीं लिया, विराट ने कहा कि टीम के पूर्व फिजियो या ट्रेनर में से किसी ने भी उनसे नहीं कहा, कि आगामी दौरे पर उन्हें आराम के लिये सीमित ओवरों के प्रारुपे में नहीं खेलने चाहिये, ऐसी खबरें थी कि बुमराह और विराट को सीमित ओवरों में आराम दिया जाएगा, लेकिन विराट ने कहा कि किसी ने उनसे बात नहीं की, उनका कार्यभार निर्धारित सीमा से अधिक है।

Advertisement

मुझे आराम के लिये नहीं कहा गया
विराट कोहली ने वेस्टइंडीज दौरे पर जाने से पहले कहा कि हमारे आराम का समय रिकॉर्ड पर रहता है, बोर्ड द्वारा भेजे गये ई-मेल पर सब रहता है, मुझे नहीं पता कि क्या रिपोर्ट बनाई है, जब तक फिजियो या ट्रेनर मुझसे नहीं कहते, मुझे नहीं पता, मुझे ये भी नहीं पता कि चयनकर्ताओं को क्या ई-मेल भेजा गया, क्योंकि मुझसे तो आराम के लिये नहीं कहा गया।

Advertisement

मध्यक्रम की आलोचना ठीक नहीं
सेमीफाइनल में हारकर विश्वकप से बाहर होने के बाद विराट कोहली ने स्वीकार किया, कि एक या दो प्रदर्शन के आधाप पर मिडिल ऑर्डर की आलोचना करना ठीक नहीं है, ये हालात पर आधारित है, कभी तो आप कहते हैं कि आपके पास दुनिया का सर्वश्रेष्ठ टॉप ऑर्डर है, जिससे मिडिल ऑर्डर को ज्यादा मौके नहीं मिलते, इसके बाद उस आधार पर हम उन्हें तोलते हैं, मुझे समझ नहीं आता कि इसमें कैसे संतुलन बिठाया जाए।

Advertisement

कोच शास्त्री का समर्थन
विराट कोहली ने साफतौर पर कहा कि अगर कोच रवि शास्त्री मुख्य कोच बने रहे, तो उन्हें और टीम इंडिया को बेहद खुशी होगी, विराट ने मुख्य कोच के मसले पर कहा कि अगर क्रिकेट सलाहकार समिति मेरा विचार जानना चाहेगी, तो मैं उनसे बात करुंगा, रवि भाई के कार्यकाल में हमने अच्छा प्रदर्शन किया है, हम उनका आदर करते हैं, अगर वो कोच बने रहते हैं, तो हमें खुशी होगी, लेकिन अभी तक मुझसे इस मुद्दे पर कोई बातचीत नहीं हुई है।