यूपी बीजेपी अध्यक्ष दिल्ली तलब, कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ बड़ा एक्शन ले सकती है पार्टी

स्वतंत्र देव सिंह को अचानक दिल्ली बुलाये जाने के पीछे अहम वजह उन्नाव कांड है, बीजेपी हाईकमान उन वजहों को जानना चाहती है, जिसकी वजह से पार्टी की चौतरफा आलोचना हो रही है।

New Delhi, Aug 01 : उन्नाव केस को लेकर चौतरफा घिरती दिख रही बीजेपी अब बड़ी कार्रवाई के मूड में नजर आ रही है, दरअसल बुधवार को अचानक बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को दिल्ली बुलाया गया है, स्वतंत्र देव अयोध्या दौरा बीच में ही छोड़ विशेष विमान से दिल्ली पहुंचे, जिसके बाद अटकलों का बाजार गर्म हो गया है, कहा जा रहा है कि बीजेपी डैमेज कंट्रोल में लग गई है, इसी वजह से उन्हें तुरंत दिल्ली बुलाया गया है।

Advertisement

कार्रवाई हो सकती है
बताया जा रहा है कि स्वतंत्र देव सिंह को अचानक दिल्ली बुलाये जाने के पीछे अहम वजह उन्नाव कांड है, बीजेपी हाईकमान उन वजहों को जानना चाहती है, जिसकी वजह से पार्टी की चौतरफा आलोचना हो रही है, कहा ये भी जा रहा है कि पार्टी इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने के मूड में है।

Advertisement

दबाव में बीजेपी
इस केस में मुख्य आरोपी बांगरमऊ सीट से विधायक कुलदीप सिंह सेंगर हैं, रविवार को बलात्कार पीड़िता और उसके परिजनों के साथ हुए सड़क हादसे ने एक बार फिर से प्रदेश की सियासत गरमा दी है, विपक्षी दल लगातार सरकार और बीजेपी संगठन पर हमलावर है, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी सेंगर के बीजेपी में बने रहने पर सवाल उठा रही है, बुधवार को कांग्रेसियों ने सेंगर को बर्खास्त करने के लिये एक दिन का उपवास रखा, दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष भी बर्खास्तगी की मांग कर चुकी है, सपा और बसपा भी लगातार योगी सरकार पर हमलावर है।

Advertisement

पार्टी का दावा
हालांकि मुद्दा गरमाने के बाद प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा था कि आरोपित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को पिछले साल ही पार्टी ने निलंबित कर दिया था, हालांकि इसकी सूचना मीडिया को नहीं है, इसी वजह से मीडिया लगातार सवाल उठा रही है, मीडिया अब ये भी पूछ रही है कि आखिर सेंगर को चुपचाप पार्टी से क्यों निकाला गया।