नवदीप सैनी ने डेब्यू मुकाबले में ही ढाया कहर, पहले ही मुकाबले में ऐसा कारनामा करने वाले पहले गेंदबाज

नवदीप सैनी ने पहले ही ओवर में दो विकेट हासिल किये, निकोलस पूरन ने उनकी दूसरी ही गेंद पर छक्का जड़ा, जिसके एक गेंद बाद उन्होने पूरन को पवेलियन भेज पहला अंतरराष्ट्रीय विकेट झटका।

New Delhi, Aug 04 : वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मुकाबलों की टी-20 सीरीजे के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को चार विकेट से हरा दिया, भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 95 रनों पर रोक दिया, फिर 17.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया, टीम इंडिया की इस जीत के हीरो तेज गेंदबाज नवदीप सैनी रहे, दिल्ली के इस गेंदबाज ने फ्लोरिडा में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया, और पहले ही मुकाबले में अपनी छाप छोड़ी।

Advertisement

धारदार गेंदबाजी
नवदीप सैनी ने पहले ही ओवर में दो विकेट हासिल किये, निकोलस पूरन ने उनकी दूसरी ही गेंद पर छक्का जड़ा, जिसके एक गेंद बाद उन्होने पूरन को पवेलियन भेज पहला अंतरराष्ट्रीय विकेट झटका, सैनी इतने में ही नहीं रुके, उन्होने अगली ही गेंद पर हेटमायर को बोल्ड कर दिया, और लगातार दो गेंदों पर दो विकेट हासिल किये, इसके बाद आखिरी ओवर में पोलार्ड को 49 पर एलबीडब्लयू आउट कर मैच में अपने तीन विकेट पूरे किये।

Advertisement

सैनी ने बनाया ये रिकॉर्ड
नवदीप सैनी ने अपने डेब्यू मुकाबले में ही ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया, जो बुमराह और भुवनेश्वर कुमार जैसे गेंदबाज भी नहीं कर पाये, सैनी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पारी का 20वां ओवर मेडन फेंका और 1 विकेट भी हासिल किया, ये कारनामा करने वाले वो पहले भारतीय गेंजबाज हैं, उनसे पहले सिर्फ तीन गेंदबाजों ने ही टी-20 इंटरनेशनल में ये कारनामा किया है, साल 2008 में न्यूजीलैंड के जीतन पटेल, पाक के मोहम्मद आमिर और सिंगापुर के जनक प्रकाश ये कारनामा कर चुके हैं।

Advertisement

पहले ही ओवर में दो विकेट
नवदीप सैनी ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के पहले ही ओवर में दो विकेट हासिल किये, टी-20 में ये कारनामा करने वाले वो पहले भारतीय गेंदबाज हैं, उनसे पहले स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने साल 2009 में इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल मैच में ये कारनामा किया था।