अब टी-20 के शहंशाह बने रोहित शर्मा, गेल का आसमानी रिकॉर्ड कर दिया धाराशायी

फ्लोरिडा के लॉडरहिल मैदान में खेले गये मुकाबले में रोहित शर्मा ने 51 गेंदों में 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 67 रन बनाये।

New Delhi, Aug 05 : टीम इंडिया के उपकप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा टी-20 के बादशाह बन गये हैं, वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में उन्होने इस प्रारुप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, उन्होने कैरेबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल को पीछे छोड़ा, हिटमैन ने 96 टी-20 मुकाबलों में 107 छक्के लगाये हैं, तो गेल के नाम 58 मैचों में 105 छक्के हैं।

Advertisement

रोहित की शानदार पारी
फ्लोरिडा के लॉडरहिल मैदान में खेले गये मुकाबले में रोहित शर्मा ने 51 गेंदों में 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 67 रन बनाये, इस पारी के दौरान दूसरा छक्का लगाते ही उन्होने गेल को पीछे छोड़ दिया, टी-20 क्रिकेट में रोहित के करियर की ये 17वां अर्धशतक था, वो इस प्रारुप में चार शतक भी लगा चुके हैं।

Advertisement

सबसे ज्यादा रन
रोहित शर्मा के नाम इंटरनेशनल टी-20 मैचों में सबसे ज्यादा रन हैं, उन्होने 96 मैचों में 32.72 के शानदार औसत से 2422 रन बनाये हैं, दूसरे स्थान पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली हैं, जिन्होने 69 मैचों में 49.14 के औसत और 20 अर्धशतक की मदद से 2310 रन बनाये हैं।

Advertisement

अर्धशतक में पीछे
टी-20 क्रिकेट में बल्लेबाजी के अगर बड़े रिकॉर्डों की बात करें, तो सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड ही उनके नाम नहीं है, इस मामले में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली उनसे आगे हैं, विराट ने 20 तो रोहित ने 17 अर्धशतक लगाये हैं, इसके अलावा रोहित ने टी-20 में बल्लेबाजी के सारे रिकॉर्ड अपने नाम कर रखे हैं।

टी-20 के शतकवीर
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का कारनामा भी रोहित ने ही कर रखा है, वो अब तक 5 शतक लगा चुके हैं, उनके बाद न्यूजीलैंड के कोलिन मुनरो आते हैं, जिनके नाम तीन शतक हैं, इस प्रारुप में सबसे ज्यादा चौके-छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी रोहित के नाम हैं, उन्होने 322 बाउंड्री लगाये हैं जिसमें 215 चौके और 106 छक्के शामिल हैं।