शुभमन गिल ने चयनकर्ताओं को दिया करारा जबाव, गौतम गंभीर का रिकॉर्ड धाराशायी

वेस्टइंडीज ए के खिलाफ वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन शुभमन गिल ने ही बनाये थे, उन्होने 4 मैचों में 218 रन बनाये थे।

New Delhi, Aug 09 : वेस्टइंडीज दौरे के लिये जब भारतीय टीम का ऐलान किया गया था, तो उस टीम में शुभमन गिल को स्थान नहीं दिया गया था, गिल को भारतीय चयनकर्ताओं के इस फैसले से निराशा भी हुई थी, हालांकि अब उन्होने अपने बल्ले से चयनकर्ताओं को करारा जबाव दिया है, युवा बल्लेबाज ने वेस्टइंडीज ए के खिलाफ अनाधिकारिक टेस्ट मैच में शानदार दोहरा शतक लगाया है, त्रिनिडाड में खेले गये इस मुकाबले में गिल ने 257 गेंदों में नाबाद 204 रनों की पारी खेली, इस दौरान उन्होने 19 चौके और दो छक्के लगाये।

Advertisement

गंभीर का रिकॉर्ड तोड़ा
युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने दोहरा शतक लगाते ही पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया, गिल फर्स्ट क्लास क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गये हैं, उन्होने महज 19 साल 334 दिन की उम्र में पहला दोहरा शतक लगाया, गौतम गंभीर ने 20 साल 124 दिन की उम्र में जिम्बॉब्बे के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा था।

Advertisement

पहली पारी में फ्लॉप
मालूम हो कि त्रिनिडाड में खेले जा रहे इस मुकाबले में शुभमन गिल पहली पारी में फ्लॉप रहे थे, वो बिना खाता खोले पवेलियन लौट गये थे, एकिम फ्रेजर की पहली ही गेंद पर शुभमन अपना विकेट गंवा बैठे थे, लेकिन दूसरी पारी में उन्होने अपने बल्ले का दम दिखाया और 113 गेंदों में शतक जड़ा, फिर 246 गेदों में दोहरा शतक पूरा किया, इस मुकाबले में गिल के अलावा कप्तान हनुमा विहारी ने भी नाबाद 118 रनों की पारी खेली, जिसकी वजह से इंडिया ए ने दूसरी पारी लमें 365 रन बनाये और पहली पारी के 7 रन की बढत के आधार पर वेस्टइंडीज ए को 373 रनों का लक्ष्य दिया।

Advertisement

सबसे ज्यादा रन
आपको बता दें कि वेस्टइंडीज ए के खिलाफ वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन शुभमन गिल ने ही बनाये थे, उन्होने 4 मैचों में 218 रन बनाये थे, इस दौरान उनका औसत 54 से ज्यादा था, युवा बल्लेबाज ने 4 मैचों में 3 अर्धशतक लगाये थे, हालांकि इसके बावजूद वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में उन्हें टीम इंडिया में स्थान नहीं दिया गया।