कश्मीर के हालात पर सवाल उठा बुरे फंसे राहुल गांधी, राज्यपाल ने दिया ऐसा ऑफर

सत्यपाल मलिक ने कहा कि मैंने राहुल गांधी को जम्मू-कश्मीर आने का न्योता दिया है, मैंने उनसे कहा कि मैं आपके लिये विशेष विमान भेजूंगा, ताकि आप स्थिति का जायजा कर लीजिए।

New Delhi, Aug 13 : जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने ऑर्टिकल 370 में बदलाव किये जाने के बाद राज्य में हिंसा वाले बयान को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर पलटवार किया है, उन्होने कहा कि वो कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष को कश्मीर घाटी का दौरा कराने और जमीनी हकीकत का जायजा लेने के लिये एक विशेष विमान भेजेंगे, राज्यपाल के मुताबिक जम्मू-कश्मीर से ऑर्टिकल 370 के प्रावधानों को हटाने में कोई सांप्रदायिक दृष्टिकोण नहीं है, मालूम हो कि हाल ही में राहुल गांधी ने कहा था कि कश्मीर में हिंसा की खबरें है, पीएम मोदी को देश को सच बताना चाहिये कि असल में कश्मीर में क्या हो रहा है।

Advertisement

राहुल गांधी को न्योता
सत्यपाल मलिक ने कहा कि मैंने राहुल गांधी को जम्मू-कश्मीर आने का न्योता दिया है, मैंने उनसे कहा कि मैं आपके लिये विशेष विमान भेजूंगा, ताकि आप स्थिति का जायजा कर लीजिए, उसके बाद बोलिये, आप एक जिम्मेदार शख्स हैं, आपको ऐसे ही बात नहीं करनी चाहिये, आपको बता दें कि एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए राज्यपाल कश्मीर में हिंसा संबंधी सवालों के जबाव दे रहे थे।

Advertisement

राहुल गांधी ने क्या कहा था
राहुल गांधी ने शनिवार रात कहा था कि जम्मू-कश्मीर से हिंसा की कुछ खबरें आई है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पारदर्शी तरीके से इस मामले पर चिंता जाहिर करनी चाहिये, राहुल गांधी के इसी बयान के बाद तरह-तरह की बातें शुरु हो गई, हालांकि कुछ घंटे बाद ही कश्मीर रेंज के आईजी ने उनके बयान का खंडन किया और घाटी में पिछले एक सप्ताह में किसी भी तरह की फायरिंग की खबर को नकारा।

Advertisement

विदेशी मीडिया अफवाह फैला रहा
सत्यपाल मलिक ने कहा कि इस मुद्दे को मुट्ठी भर लोग हवा दे रहे हैं, लेकिन वो उन्हें सफल नहीं होने देंगे, विदेशी मीडिया ने कुछ गलत रिपोर्टिंग का प्रयास किया, हमने उन्हें चेतावनी दी है, कि सभी अस्पताल खुले हुए हैं, किसी एक भी व्यक्ति को गोली लगी तो आप उसे साबित कर दीजिए, जब कुछ युवक शांति में खलल डाल रहे थे, तो चार लोगों को पैलेट गन से पैर में गोली मारी गई, जिसमें कोई भी गंभीर रुप से घायल नहीं है।