सिक्किम में बीजेपी ने कर दिया बड़ा उलटफेर, जीरो से सीधे 10 पर पहुंच गई

इस बार प्रदेश की जनता ने सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा को बहुमत दिया है, प्रेम सिंह तमांग प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं।

New Delhi, Aug 13 : सिक्किम की प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) के 10 विधायक बीजेपी में शामिल हो गये हैं, पूर्व मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग समेत 4 अन्य विधायकों को छोड़ सभी विधायक दिल्ली आकर बीजेपी में शामिल हो गये, बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और महासचिव राम माधव ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई, सिक्किम में अभी तक बीजेपी खाता नहीं खोल सकी थी, लेकिन एसडीएफ के 10 विधायकों के पार्टी ज्वाइन करते हुए इसकी ताकत बढ गई है।

Advertisement

बीजेपी को एक भी सीट नहीं मिली थी
आपको बता दें कि सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट ने सिक्किम में 25 सालों तक शासन किया, हाल ही में हुए सिक्किम विधान सभा चुनाव 2019 में पवन कुमार चामलिंग की पार्टी एसडीएफ के 15 विधायक जीते थे, वहीं बीजेपी एक भी सीट नहीं जीत पाई थी, लेकिन एसडीएफ के 15 में से 10 विधायकों ने बीजेपी का दामन थाम लिया, जिससे बीजेपी एक झटके में जीरो से दस हो गई।

Advertisement

25 साल शासन किया
मालूम हो कि पवन चामलिंग ने एसडीएफ का गठन किया था, इसके बाद पार्टी ने 1994, 1999, 2004, 2009 और 2014 विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाई थी, हालांकि लगातार 25 साल शासन करने के बाद 2019 विधानसभा चुनाव में पार्टी को हार का सामना करना पड़ा।

Advertisement

2019 में सत्ता परिवर्तन
सिक्किम में 25 सालों के बाद सत्ता परिवर्तन हुआ, इस बार प्रदेश की जनता ने सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा को बहुमत दिया है, प्रेम सिंह तमांग प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं, बीजेपी की एंट्री ने प्रदेश में सियासी हलचल बढा दिया है, विपक्षी पार्टी के साथ-साथ सत्ताधारी पार्टी भी सतर्क हो गई है।

Advertisement