आज रक्षाबंधन का अद्भुत संयोग, इस तरह सजाएं राखी की थाली, हर काम होंगे आसान

रक्षाबंधन – राखी की थाली सजाते हुए रेशमी वस्त्र में केसर, सरसों, चंदन, चावल और दुर्वा रखकर भगवान की पूजा करें।

New Delhi, Aug 15 : आज देश में स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन एक साथ मनाया जा रहा है, लालकिले पर पीएम मोदी ने लगातार 6ठीं बार तिरंगा लहराया, तो कुछ बहनें रक्षाबंधन की तैयारियों में भी व्यस्त हैं, इस बार रक्षाबंधन पर अद्भुत संयोग बन रहा है, ज्योतिष शास्त्रियों के मुताबिक ऐसा पहली बार हो रहा है, जब रक्षाबंधन पर राखी बांधने का शुभ मूहूर्त लगभग 12 घंटे तक रहेगा।

Advertisement

शुभ मूहूर्त
इस दौरान 12 घंटे के बीच कभी भी बहन अपने भाइयों को राखी बांध सकेंगी, सबसे खास बात ये है कि इस बार रक्षा बंधन के शुभ मूहूर्त पर भद्रा का काला साया नहीं पड़ रहा है, इस बार भाई-बहन के प्रेम का ये त्योहार भद्रा दोष से मुक्त होगा, इस दिन रक्षाबंधन गुरुवार के दिन पड़ रहा है, जिसकी वजह से ये बेहद शुभ माना जा रहा है।

Advertisement

राखी की थाली हो कुछ ऐसी
राखी की थाली सजाते हुए रेशमी वस्त्र में केसर, सरसों, चंदन, चावल और दुर्वा रखकर भगवान की पूजा करें, फिर राखी (रक्षा सूत्र) को भगवान शिव की मूर्ति, तस्वीर या शिवलिंग पर अर्पित करें, इसके बाद महामृत्युंजय मंत्र की एक माला (108 बार) की जाप करें, इसके बाद शिव को अर्पित किये हुए राखी को अपने भाई की कलाई पर बांधे, महाकाल की कृपा आपके भाई पर हमेशा बनी रहेगी।

Advertisement

रक्षा बंधन
बहनें साल भर इस त्योहार का बेसब्री से इंतजार करती हैं, कब वो अपने भाइयों की कलाई पर राखी की रेशमी डोर बांधेगी, इसके साथ ही बहनें ईश्वर से भाई की दीर्घ आयु, सफलता और समृद्धि की भी कामना करती हैं, वहीं भाई अपनी बहनों को ये वचन देते हैं कि वो हमेशा उनकी रक्षा करेंगे।