ऑर्टिकल 370 पर प्रधानमंत्री मोदी का बड़ा बयान, लालकिले के प्राचीर से पीएम का भाषण लाइव

वीडियो देखने के लिये नीचे स्क्रॉल करें
भारी जनादेश के साथ दोबारा सत्ता में लौटे पीएम मोदी देश वासियों को संबोधित कर रहे हैं।

New Delhi, Aug 15 : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार 6ठीं बार लालकिले की प्राचीर से देश को संबोधित कर रहे हैं, भारी जनादेश के साथ दोबारा सत्ता में लौटे पीएम मोदी देश वासियों को संबोधित कर रहे हैं, पीएम मोदी के भाषण की खास बातें
आजादी के बाद से देश की शांति और सुरक्षा के लिये अनेक लोगों ने अपना योगदान दिया- पीएम मोदी
हमलोग पानी की अहमियत को समझते हैं, इसलिये हमने नया मंत्रालय जल शक्ति मंत्रालय बनाया है, इसके अलावा मेडिकल सेक्टर में भी हमने खासे बदलाव किये हैं, ताकि लोगों को इसका ज्यादा से ज्यादा फायदा मिल सके।

Advertisement

सबका साथ सबका विकास का मंत्र लेकर हम चले थे, लेकिन पांच साल में ही देशवासियों ने सबका विश्वास के रंग में पूरे माहौल को रंग दिया- पीएम मोदी
सभी बलिदान देने वाले त्यागी, तपस्वियों को मैं नमन करता हूं- पीएम मोदी
70 दिन में ही हमने ऑर्टिकल 370 को खत्म कर दिया, अब ये इतिहास बन चुका है- पीएम मोदी
5 साल पहले लोग हमेशा सोचते थे क्या देश बदलेगा, या क्या बदलाव हो सकता है, अब लोग कह रहे हैं कि हां मेरा देश बदल सकता है- पीएम मोदी
हमारी मुस्लिम बेटियों के सिर पर तीन तलाक की तलवार लटकी थी, वो डरी हुई जिंदगी बिताती थी, वो कभी भी तीन तलाक का शिकार हो सकती हैं, वो भय उन्हें जीने नहीं देता था, कई इस्लामिक देशों ने इस कुप्रथा को हमसे पहले खत्म किया था, कई कारणों से मुस्लिम माताओं-बहनों को हक देने में हम हिचकिचाते थे, इसलिये भारतीय संविधान की भावना का आदर करते हुए मुस्लिम महिलाओं को समान अधिकार मिले, इसलिये हमने तीन तलाक को हटाया।

Advertisement

भारत के उज्जवल भविष्य के लिये हमें गरीबी से मुक्त होना ही है, पिछले पांच सालों में गरीबी कम करने की दिशा में हमने कई सफल प्रयास किये – पीएम मोदी
देश की बढती जनसंख्या आने वाली पीढी को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है, जो लोग छोटा परिवार रखते हैं, वो भी देश के विकास में सहयोग कर रहे हैं, ये भी देशभक्ति है- पीएम मोदी
किसानों को 90 हजार करोड़ रुपये सीधे उनके खातों में दिये जा रहे हैं, हम मजदूर भाइयों और किसानों को पेंशन देने के लिये कदम आगे बढा रहे हैं, हमने जलसंकट से निपटने के लिये अलग से मंत्रालय बनाया है- पीएम मोदी

Advertisement

जीएसटी लाकर हमने एक देश एक टैक्स का सपना भी साकार कर दिया, अब हम एक देश एक चुनाव की बात कर रहे हैं- पीएम मोदी
ब्लैक मनी और करप्शन को खत्म करने के लिये हम लगातार कदम उठा रहे हैं, पिछले सत्तर साल से इस मुद्दे ने देश को पीछे धकेल दिया है, हमें मिलकर ईमानदारी का सम्मान करना होगा।
आजादी के 70 सालों में देश 2 ट्रिलियन इकॉनमी में पहुंचा, इसके बाद 2014 से 2019 में हम लोग 2 से 3 ट्रिलियन तक पहुंच गये, 5 ट्रिलियन की इकॉनमी कई लोगों को मुश्किल लग सकती है, लेकिन अगर हम ये काम नहीं करेंगे, तो देश कैसे चलेगा।
पहले जब किसी रेलवे स्टेशन को बनाने की बात कागजों पर होती थी, तो लोग खुश हो जाते थे, आज माहौल बदल चुका है, लोग सिर्फ स्टेशन आने से खुश नहीं होते, बल्कि पूछते हैं कि हमारे इलाके में वंदे भारत एक्सप्रेस कब चलेगी- पीएम मोदी

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख भारत की विकास यात्रा में बहुत बड़ा योगदान दे सकता है- पीएम मोदी
आज देश में 21वीं सदी की आवश्यकता के मुताबिक आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण हो रहा है, देश के इंफ्रास्ट्रक्चर पर 100 लाख करोड़ रुपये का निवेश करने का फैसला लिया गया है- मोदी
आज भारत में स्थिर सरकार है, दुनिया भर के देश हमारे साथ व्यापार करने को तैयार हैं, हम कीमतों को नियंत्रण में रखने के लिये लगातार काम कर रहे हैं, हमारी इकॉनमी की बुनियादी चीजें ठीक है- पीएम मोदी
तीनों सेना के प्रमुखों के तौर पर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ की नियुक्ति होगी- मोदी
पानी को बचाने के लिये हमें चार गुणा रफ्तारे से काम करना होगा- पीएम मोदी
आर्थिक मोर्चे पर देश लगातार आगे बढ रहा है।- मोदी
क्या हम देश को प्लास्टिक के इस्तेमाल से छुटकारा दिला सकते हैं, वक्त आ गया है, कि इस पर गंभीरता से विचार करें, इसे लेकर 2 अक्टूबर को हम बड़ा कदम उठाने जा रहे हैं।
हमें डिजिटल पेमेंट को लगातार बढावा देना होगा, दुकानों पर आज नकद कल उधार का बोर्ड लगा रहा है, अब डिजिटल पेमेंट को हां, नकद पेमेंट को ना का बोर्ड लगाने का समय है- मोदी