मीका सिंह को तगड़ा झटका, पाकिस्तान में परफॉरमेंस करना पड़ रहा भारी

जो भी किसी भी हालत में मीका सिंह के साथ काम करेगा, वो अपने रिस्क पर करेगा, उसका भी बहिष्कार किया जाएगा।

New Delhi, Aug 15 : भारत और पाक के बीच तनाव के माहौल में सिंगर मीका सिंह को पाकिस्तान में परफॉर्मेंस देना भारी पड़ गया है, उन्हें सोशल मीडिया पर तो ताने मारे ही जा रहे हैं, अब एक के बाद एक कई संस्थान उन पर प्रतिबंध लगा रहा है, बीते दिनों पाक में लाइव परफॉरमेंस देने की वजह से ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने मीका पर प्रतिबंध लगा दिया था, अब उन्हें एक और तगड़ा झटका लगा है, अब मीका को द फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लाई ने भारत में किसी भी तरह के परफॉरमेंस, रिकॉर्डिंग, प्लेबैक सिंगिंग और एक्टिंग पर हमेशा के लिये प्रतिबंध लगा दिया है।7

Advertisement

बयान जारी
FWICE ने बयान जारी कर कहा कि भारत-पाक के बीच टूटे संबंधों और तनाव के माहौल के बीच मीका सिंह उर्फ अमरीक सिंह के पाक के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के किसी रिश्तेदार की बेटी की शादी में परफॉरमेंस को देखकर बेहद खेद और दुख हुई, ये चौंकाने वाला, शर्मनाक और हिला कर रख देने वाला है, हम ऐसे कारनामों के लिये बिल्कुल भी सहनशील नहीं हैं, ये राष्ट्रविरोधी, देशद्रोही कृत्य है, हम इसकी निंदा करते हैं।

Advertisement

मीका पर प्रतिबंध
इसी बयान में आगे लिखा है कि मीका सिंह के साथ इस परफॉरमेंस में भाग लेने वाले क्रू के 14 सदस्यों पर भी भारत में किसी भी तरह के प्रदर्शन, रिकॉर्डिंग, प्लेबैक सिंगिंग और एक्टिंग पर प्रतिबंध लगाते हैं, सभी प्रोडक्शन हाउस, संगीत निर्देशकों, इवेंट मैनेजर्स, ऑल इंडिया रेडियो, एफएम स्टेशंस, म्यूजिक कंपनियों, रिकॉर्डिंग कंपनियों, नेशनल टीवी, सेटेलाइट चैनल्स और उनसे संबंधित सभी से विनम्र निवेदन है, कि संगीत की किसी भी प्रकार की गतिविधि के लिये हमेशा के लिये मीका सिंह का बहिष्कार करें।

Advertisement

किया जाएगा पूरी तरह से बहिष्कार
आगे कहा गया है कि जो भी किसी भी हालत में मीका के साथ काम करेगा, वो अपने रिस्क पर करेगा, उसका भी बहिष्कार किया जाएगा, मालूम हो कि 8 अगस्त को कराची में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें मीका भी गये थे, पाकिस्तानी पत्रकार ने बताया कि शीर्ष नौकरशाहों, सेना और पुलिस के अधिकारियों और जावेद मियांदाद के अलावा स्टार क्रिकेटर्स के परिवारों को भी इस कार्यक्रम में बुलाया गया था, जबकि पाक सरकार ने भी किसी भी भारतीय कलाकार या फिल्मी हस्ती के प्रदर्शन पर रोक लगा रखा है।