महबूबा मुफ्ती की बेटी का अमित शाह को खत, कश्‍मीर के हालात को लेकर पूछे सवाल

हां ऐसे हालात कर दिए गए हैं कि किसी को घर से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है । यहां मास हाउसअरेस्ट किया गया है । मैं चाहती हूं कि मीडिया को पता चले कि यहां क्या हो रहा है, चल क्या रहा है?

New Delhi, Aug 16: कश्मीर  में लॉकडाउन को पूरे 12 दिन हो गए हैं । जहां तक हालात की बात है तो सरकार और प्रशासन के मुताबिक वहां सब कुछ सामान्‍य है । ऐसी कोई खबर नहीं जिससे हालात बिगड़ने का अंदेशा भी हो । पुलिस प्रशासन मुस्‍तैदी से सुरक्षा में लगा हुआ है । लेकिन मुश्किलात स्‍थानीय पार्टियों के नेताओं को हो रही है, क्‍योंकि कई पार्टियों के नेता अभी भी गिरफ्तार हैं । दो पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला को 4 अगस्‍त की देर शाम से ही पहले नजरबंद रखा गया और फिर गिरफ्तार कर लिया गया था । मामले में  अब महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा ने एक खत गृह मंत्री के नाम जारी किया है और साथ ही एक वॉयस नोट जारी कर खुद को दी जा रही धमकी के बारे में बताया है ।

Advertisement

इल्तिजा का वॉयस नोट
मीडिया में आई जानकारी के अनुसार महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा ने एक वॉयस मैसेज जारीकर कहा है कि उसे भी हिरासत में लिया गया और उसे धमकी दी गई कि अगर उसने दोबारा मीडिया से बात की तो इसके परिणाम भुगतने पड़ेंगे । इल्तिजा ने कहा कि उसने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर स्पष्टीकरण मांगा है । उसने गृहमंत्री को खत लिखकर कहा है  ‘आज जब बाकी देश भारत का स्वतंत्रता दिवस मना रहा है, कश्मीरियों को जानवरों की तरह कैद कर दिया गया और उन्हें बुनियादी मानवाधिकारों से वंचित किया गया है।’

Advertisement

वॉयस मैसेज में इल्तिजा का गुस्‍सा
इल्तिजा ने जो वॉयस मैसेज जारी किया,  उसमें कहा है कि –  ‘मुझे भी हिरासत में लिया गया है और कहा गया है कि ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि मैंने मीडिया से बात की थी कि इस भयावह कर्फ्यू लगाए जाने के बाद से कश्मीरियों को क्या सहना पड़ा है । मुझे धमकाया गया कि अगर मैंने दोबारा मीडिया से बात की तो इसके परिणाम भुगतने पड़ेंगे । मेरे साथ अपराधी की तरह बर्ताव किया जा रहा है और मुझ पर लगातार निगरानी रखी जा रही है । जिन कश्मीरियों ने आवाज उठाई है, उनके साथ मैं भी जान का खतरा महसूस कर रही हूं ।’

Advertisement

पहले भी दिया था वीडियो संदेश
आपको बता दें इल्तिजा इससे पहले भी व्हाट्सऐप के जरिए अपनी बात कह चुकी हैं, उन्‍होने कहा था कि – ‘दो दिन से उन्हें हिरासत में ले लिया गया है. यहां ऐसे हालात कर दिए गए हैं कि किसी को घर से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है । यहां मास हाउसअरेस्ट किया गया है । मैं चाहती हूं कि मीडिया को पता चले कि यहां क्या हो रहा है, चल क्या रहा है? हमारे गृहमंत्री गलत बोल रहे हैं कि फारूक अब्दुल्ला और बाकी नेताओं को नजरबंद नहीं किया गया है । बिल्कुल नजरबंद किया गया है । सज्जाद लोन, इमरान अंसारी, मेरी मां और उमर अब्दुल्ला को हिरासत में लिया गया है।’