वीडियो- सुपरमैन बना ये क्रिकेटर, एक हाथ से लपका दर्शनीय कैच, दर्शक रह गये दंग

वीडियो देखने के लिये नीचे स्क्रॉल करें
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन के पवेलियन लौटने के बाद हेड और पैट कमिंस मिलकर मुकाबला तो ड्रा करवाने में सफल रहे।

New Delhi, Aug 19 : ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा दूसरा एशेज टेस्ट ड्रा हो गया, मैच के आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया को 267 रनों की जरुरत थी, लेकिन कंगारु टीम की शुरुआत निराशाजनक रहीं, इस दौरान मार्नस लाबुशेन ने अर्धशतक लगाकर पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन उनका विकेट गिरने के बाद एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई टीम मुश्किल में दिख रही थी।

Advertisement

पेन और हे़ड के बीच साझेदारी
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन और ट्रेविस हेड के बीच एक अच्छी साझेदारी जरुर होती दिख रही थी, लेकिन जोफ्रा आर्चर की गेंद पर जो डेनली ने सुपरमैन वाला कैच पकड़ा, जिससे कंगारु कप्तान को वापस पवेलियन लौटना पड़ा। कंगारु कप्तान 149 के स्कोर 6ठें विकेट के रुप में आउट हुए।

Advertisement

बड़ा शॉट खेलने की कोशिश
तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान बड़ा शॉट खेलने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वो गैरजिम्मेदाराना शॉट खेल बैठे, अंग्रेज खिलाड़ी जो डेनली ने अपनी दायीं ओर गोता लगाते हुए एक हाथ से दर्शनीय कैच लपका, उनके इस कैच को देखकर दर्शकों और खिलाड़ियों को एक बार तो विश्वास ही नहीं हुआ।

Advertisement

मुकबला ड्रा
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन के पवेलियन लौटने के बाद हेड और पैट कमिंस मिलकर मुकाबला तो ड्रा करवाने में सफल रहे, जोफ्रा ऑर्चर ने 32 रन देकर तीन विकेट हासिल किये, तो जैक लीज ने 37 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किये, वीडियो देखने के लिये नीचे क्लिक करें।

Advertisement