ऋषभ पंत का कटा पत्ता? रवि शास्त्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा, चौथे नंबर पर ये बल्लेबाज खेलेगा

टीम इंडिया को लंबे समय से चौथे नंबर के लिये एक अच्छे बल्लेबाज की तलाश थी, इसी वजह से इस क्रम पर अंबाती रायडू, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, केएल राहुल और यहां तक कि ऑलराउंडर विजय शंकर को भी आजमाया गया।

New Delhi, Aug 19 : सीमित ओवरों में चौथे नंबर का बल्लेबाज टीम इंडिया की सबसे बड़ी समस्या बना हुआ है, लेकिन अब भारतीय क्रिकेट टीम की ये समस्या दूर होती दिख रही है, आईसीसी विश्वकप 2019 से पहले और उसके बाद तक भी टीम को इस नंबर के लिये सही दावेदार नहीं मिल सका था, हालांकि अब टीम के कोच फिर से रवि शास्त्री बनाये गये हैं, उन्होने साफ कह दिया कि टीम इंडिया के भविष्य की योजनाओं में कौन सा बल्लेबाज इस नंबर पर खेलने के लिये तैयार है।

Advertisement

नंबर चार चुनौती
टीम इंडिया को लंबे समय से इस नंबर के लिये एक अच्छे बल्लेबाज की तलाश थी, इसी वजह से इस क्रम पर अंबाती रायडू, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, केएल राहुल और यहां तक कि ऑलराउंडर विजय शंकर को भी आजमाया गया, लेकिन कोई भी इस नंबर पर प्रभाव नहीं छोड़ सका, जब मुख्य कोच पद के लिये इंटरव्यू हो रहे थे, तो रवि शास्त्री के सामने भी यही सबसे बड़ा सवाल और चुनौती थी, कि आखिर इस नंबर पर किस बल्लेबाज को आजमाया जाएगा।

Advertisement

शास्त्री का फैसला
अब टीम इंडिया के मुख्य कोच ने इस सवाल का जबाव ढूंढ लिया है, टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक रवि शास्त्री ने चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर को खिलाने का फैसला लिया है, कोच ने कहा कि पिछले दो सालों में हमने ज्यादा से ज्यादा युवा खिलाड़ियों को मौके देने पर फोकस किया है, उदाहरण के लिये अय्यर अब नंबर चार पर खेलेंगे।

Advertisement

लगातार दो अर्धशतक
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के दोनों मुकाबलों में अय्यर को नंबर पांच पर बल्लेबाजी के लिये भेजा गया था, इस दौरान उन्होने दोनों ही पारियों में ना सिर्फ शानदार अर्धशतक लगाया, बल्कि अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित भी किया, इन दोनों ही मुकाबलों में पंत को नंबर चार पर भेजा गया था, जिन्होने अपने प्रदर्शन से निराश ही किया।

अय्यर में दिखती है खुद की झलक- विराट
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने भी श्रेयस अय्यर की जमकर तारीफ की थी, उन्होने तीसरे और आखिरी वनडे के बाद कहा था कि श्रेयस इन हालात में प्रदर्शन करने की अहमियत समझते हैं, जब मैं टीम इंडिया में आया था, तो ऐसे ही खेला करता था, मैं खुद को मिले हर मौके को भुनाते हुए टीम को जीत दिलाने की कोशिश करता था, अय्यर दबाव में बहादुरी के साथ खेले, आपको खुद ही ये एहसास करने की जरुरत है कि आप कैसा खेले, मध्यक्रम की पहेली पर कप्तान ने कहा कि अगर श्रेयस अय्यर ऐसा ही प्रदर्शन जारी रखते हैं, तो मिडिल ऑर्डर के मजबूत दावेदार हो सकते हैं।