ऋषभ पंत के खेल से खुश नहीं वीरेन्द्र सहवाग, सलाह देते हुए कही ये बात

वीरेन्द्र सहवाग को उम्मीद है कि अच्छे तेज गेंदबाजों और बेंच स्ट्रेंथ के साथ मौजूदा टीम इंडिया अच्छा प्रदर्शन करेगी।

New Delhi, Aug 27 : वेस्टइंडीज के खिलाफ एंटीगा टेस्ट में टीम इंडिया ने बड़ी जीत हासिल की, हालांकि युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत दोनों ही पारियों में फ्लॉप रहे, पंत को ज्यादातर समय अपने खराब शॉट सलेक्शन का खामियाजा भुगतना पड़ता है, अब पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने उम्मीद जताई है कि ये युवा बल्लेबाज अपने खेल को बेहतर करने की कोशिश करेगा और टीम प्रबंधन तथा खेल प्रेमियों की उम्मीदों पर खरा उतरेगा।

Advertisement

पंत को वीरु की सलाह
21 वर्षीय ऋषभ पंत तीनों प्रारुप में महेन्द्र सिंह धोनी के उत्तराधिकारी के रुप में देखे जा रहे हैं, लेकिन अहम लम्हों में खराब शॉट चयन की वजह से उन्हें आलोचनाओं का शिकार होना पड़ रहा है, वेस्टइंडीज के खिलाफ मौजूदा दौरे पर कई बार ऐसा देखने को मिला, वीरु ने पीटीआई से कहा कि पंत बेहद प्रतिभावान क्रिकेटर है, जिसमें बेहद क्षमता है, ये महत्वपूर्ण है कि उसे निखारा जाए, वीरू ने कहा कि टीम के साथ उसे मौके मिलने तय है, तो महत्वपूर्ण है कि उस मौके का सर्वश्रेष्ठ इस्तेमाल किया जाए, वो अपने खेल को बेहतर करने पर काम करे, खुद को एक क्रिकेटर के रुप में विकसित करें।

Advertisement

टीम इंडिया मजबूत
वीरेन्द्र सहवाग को उम्मीद है कि अच्छे तेज गेंदबाजों और बेंच स्ट्रेंथ के साथ मौजूदा टीम इंडिया अच्छा प्रदर्शन करेगी, ये पूछने पर कि क्या मौजूदा टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021 जीत सकती है, तो वीरु ने कहा कि दो साल लंबा समय है, हां टीम अच्छे हाथों में है, मैं दूसरी पारी के लिये रवि शास्त्री और विराट कोहली को शुभकामनाएं देता हूं, हमारे पास अच्छा बेंच स्ट्रेंथ हैं, स्तरीय तेज गेंदबाज और स्पिनर हैं, हमें अब टीम संयोजन तैयार करना होगा।

Advertisement

318 रनों से हराया
टीम इंडिया ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अच्छी शुरुआत करते हुए दो मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज को 318 रनों से हराया, दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट हासिल किये, तो पहली पारी में ईशांत शर्मा ने पांच विकेट हासिल किये थे, अजिंक्य रहाणे ने पहली पारी में 81 और दूसरी पारी में 102 रनों की पारी खेली, जिसके लिये उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया ।