इस दिग्गज क्रिकेटर ने संन्यास के फैसले पर लिया यू-टर्न, क्रिकेट संघ ने भी की पुष्टि

अंबाती रायडू ने कहा कि मुश्किल समय में मेरा साथ देने के लिये मैं चेन्नई सुपरकिंग्स, वीवीएस लक्ष्मण और नोएल डेविड को शुक्रिया अदा करना चाहता हूं।

New Delhi, Aug 30 : टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायडू पिछले कुछ महीनों से सुर्खियों में बने हुए हैं, आईसीसी विश्वकप 2019 के दौरान उन्होने अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी, हालांकि उन्हें विश्वकप के लिये स्टैंडबाई खिलाड़ियों में रखा गया था, लेकिन पहले शिखर धवन फिर विजय शंकर के चोटिल होने के बाद भी उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया, जिसके बाद उन्होने संन्यास का ऐलान कर दिया था, हालांकि अब उन्होने संन्यास के फैसले पर यू-टर्न ले लिया है।

Advertisement

खेलना चाहते हैं
अंबाती ने हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन की एक समिति के सदस्य रत्नाकर शेट्टी को भेजे ई-मेल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अपने संन्यास के फैसले को भावनाओं में बहकर उठाया गया फैसला बताया है, द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होने यहां तक कहा है कि वो खेल के सभी प्रारुपों में खेलना चाहते हैं।

Advertisement

क्रिकेट बाकी है
रिपोर्ट के मुताबिक अंबाती रायडू ने कहा कि मुश्किल समय में मेरा साथ देने के लिये मैं चेन्नई सुपरकिंग्स, वीवीएस लक्ष्मण और नोएल डेविड को शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिन लोगों ने मुझे एहसास कराया कि मुझमें अभी भी काफी क्रिकेट बाकी है, मैं हैदराबाद की प्रतिभाशाली टीम के साथ इस सीजन में आगे की ओर देख रहा हूं, अपनी पूरी क्षमताओं के साथ टीम की मदद करना चाहता हूं, मैं दस सितंबर से हैदराबाद की टीम के साथ जुड़ने के लिये उपलब्ध हूं।

Advertisement

पांच साल का क्रिकेट बाकी
हैदराबाद क्रिकेट संघ के मुख्य चयनकर्ता नोएल डेविड ने अंबाती के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि ये क्रिकेट और हैदराबाद टीम के लिये अच्छी खबर है, अंबाती रायडू में अभी कम से कम 5 साल का क्रिकेट बचा है, उन्होने अच्छा फैसला लिया है, वो युवाओं को तैयार करेंगे, जो हमारे लिये बेहद अहम है, पिछले साल बिना उनके हमारी टीम को रणजी ट्रॉफी में काफी संघर्ष करना पड़ा था, उनका अनुभव और प्रतिभा निश्चित रुप से टीम के लिये काफी महत्वपूर्ण है।

47 के औसत से बल्लेबाजी
अंबाती रायडू ने अपना पिछला फर्स्ट क्लास मैच नवंबर 2017 में खेला था, वो अब तक 97 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं, 2018-19 रणजी ट्रॉफी में हैदराबाद की टीम ग्रुप बी में सातवें स्थान पर रही थी, टीम इंडिया के लिये 55 वनडे खेलने वाले अंबाती ने 47.05 के औसत से 1694 रन बनाये हैं, जिसमें 124 उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है, उन्होने तीन शतक और 10 अर्धशतक भी लगाये हैं, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 79.05 का रहा है, उन्होने पांच टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 10.50 के औसत से 42 रन बनाये हैं।