रानू मंडल की तारीफ में अब नेताओं की भी लगी लाइन, भाजपा के इस दमदार नेता ने ये कहा

‘रानू मंडल जी लोगों के दिलों में जिस तेजी के साथ जगह बना रही हैं वह कमाल है। जब मैंने उनका गाना सुना तो उनका फैन हो गया।’

New Delhi, Aug 30: रानू मंडल की गायिकी की सभी तारीफ कर रहे हैं, प्रतिभा की धनी रानू मंडल कई बरसों से गा-गाकर अपना गुजर बसर कर रही हैं लेकिन ये गायिकी उन्‍हें इस मुकाम पर पहुंचाएगी ये उन्‍होने नहीं सोचा था । बहरहाल रानू मंडल के वायरल वीडियो को बॉलीवुड तक से तारीफें मिलीं, इंडस्‍ट्री के सबसे बड़े म्‍यूजिक डायरेक्‍टर्स में से एक हिमेश रेशमिया ने उन्‍हें अपनी अगली फिल्‍म में गाने का मौका दिया । रानू ने पहली बार प्‍लेबैक सिंगिंग की, उनका गाना बेहद पसंद किया जा रहा है । अब रानू की तारीफ भाजपा नेता ने की है ।

Advertisement

भाजपा नेता ने की तारीफ
वायरल वीडियो से सनसनी मचाने वालीं रानू मंडल की तारीफ में भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट किया है । वो रानू के गाने से बेहद प्रभावित हैं और उनकी प्रतिभा के कायल हो गए हैं ।  कैलाश विजयवर्गीय ने रानू की जमकर तारीफ की है। उन्‍होने लिखा, ‘बंगाल में प्रतिभाओं की कमी नहीं है! कोलकाता रेलवे स्टेशन पर गाकर अपना गुजारा करने वाली रानू मंडल जी की प्रतिभा को पारखी नजरों ने खोजा, अब उनकी लोकप्रियता परवान चढ़ रही है।’

Advertisement

Advertisement

हिमेश रेशमिया की भी तारीफ
इसके साथ ही कैलाश विजयवर्गीय ने हिमेश रेशमिया की भी तारीफ करते हुए उनका शुक्रिया अ दा किया । उन्होंने अपने ट्वीट में आगे लिखा- ‘इस गायिका को मौका देने के लिए संगीतकार श्री #HimeshReshammiya जी को धन्यवाद!’ आपको बता दें हिमेश के बाद रानू मंडल को एक और गाने का ऑफर मिला है। रानू की आवाज से इंप्रेस अभिनेता-गायक प्रदीप पांडे चिंटू ने कहा है कि ‘वो बहुत जल्द रानू के साथ गाना रिकॉर्ड करेंगे। रानू मंडल जी लोगों के दिलों में जिस तेजी के साथ जगह बना रही हैं वह कमाल है। जब मैंने उनका गाना सुना तो उनका फैन हो गया।’

सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं रानू
रानू मंडल सोशल मीडिया पर मशहूर हो चुकी हैं । उनके खुद के वीडियो ही नहीं बल्कि उन्‍हें लेकर बन रहे हर वीडियो को जमकर व्‍यूवरशिप मिल रही है । एक एक वीडियो पर करोड़ों व्‍यूज हैं, यकीन करना मुश्किल है लेकिन सच है कि किस्‍मत बदलते देर नहीं लगती । और रानू मंडल की किस्‍मत तो जादुई तरीके से बदल गई ।