रणजी ट्रॉफी 2018-19 का हीरो तलाश रहा नौकरी, मुश्किल से कर रहे हैं गुजारा

तनवीर ने बताया कि अभी उनके पास ऐसी नौकरी नहीं है, जिसके सहारे रहा जाए, क्रिकेट से जो भी पैसा मिलता है, वो ट्रेनिंग और परिवार के गुजारा में खर्च हो जाता है।

New Delhi, Sep 02 : राजस्थान के तेज गेंदबाज तनवीर उल हक पिछले रणजी सीजन 2018-19 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज थे, उन्होने 10 मैच में 18.52 के औसत से 51 विकेट हासिल किये थे, रणजी सीजन 2018-19 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में ओवरऑल वो 5वें स्थान पर रहे थे, धौलपुर के रहने वाले तनवीर पिछले चार साल से फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल रहे हैं, लेकिन उन्हें अभी भी घर चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, उन्हें एक अच्छी नौकरी का इंतजार है।

Advertisement

मुश्किल से चल रहा घर
अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को तनवीर ने बताया कि अभी उनके पास ऐसी नौकरी नहीं है, जिसके सहारे रहा जाए, क्रिकेट से जो भी पैसा मिलता है, वो ट्रेनिंग और परिवार के गुजारा में खर्च हो जाता है, उनके पिता दर्जी का काम करते हैं, इसलिये घर की जरुरतें बमुश्किल पूरी हो पाती है, बायें हाथ के तेज गेंदबाज ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 30 मैच में 109 विकेट और लिस्ट ए के 15 मैच में 24 विकेट हासिल किये हैं, 11 टी-20 मुकाबलों में उन्होने 13 विकेट अपने नाम किये हैं।

Advertisement

वॉचमैन की नौकरी
तनवीर उल हक 2009 में जयपुर में वॉचमैन की नौकरी के लिये गये थे, तब उनकी डिग्रियां और बाकी सर्टिफिकेट खो गये थे, इसके बाद से ही उन्हें नौकरी के लिये परेशान होना पड़ रहा है, वो जयपुर में किराये के कमरे में रहते हैं, उन्होने बताया कि उनका खर्च बढ चुका है, आर्थिक रुप से उनके हालात ठीक नहीं है, घर चलाना भी मुश्किल हो गया है।

Advertisement

इंडिया ए में मिली जगह
तेज गेंदबाज को अभी हाल ही में इंडिया ए टीम में जगह मिली है, साथ ही दलीप ट्रॉफी भी खेल रहे हैं, उन्होने कहा कि सुना है कि इंडिया ए में जगह मिलने से नौकरी मिल जाती है, साथ ही इस सीजन में अच्छे प्रदर्शन के बूते उन्हें आईपीएल से भी आस है, हो सकता है कि आईपीएल में उन्हें मौका मिले।

आईपीएल से अच्छे दिन की आस
तनवीर को उम्मीद है कि अगले आईपीएल में उन्हें किसी टीम से बुलावा आ जाए, इस साल आईपीएल से पहले उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने ट्रायल के लिये बुलाया था, तब उन्हें डेथ बॉलिंग सुधारने को कहा गया था, तनवीर इस कमी को दूर करने में लगे हुए हैं, उन्होने कहा कि आने वाले महीनों में विजय हजारे और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अच्छे प्रदर्शन के जरिये अपनी दावेदारी ठोकूंगा।