चुनाव से ठीक पहले बदल गये शिवसेना के सुर, मनमोहन सिंह की तारीफ करते हुए बीजेपी के लिये कही ऐसी बात

सामना में लिखा गया है कि मनमोहन सिंह ने बेवजह मुंह नहीं खोला है, मंदी के भयंकर हालात सरकार को नजर नहीं आ रहे हैं, ये बात हैरान करने वाली है।

New Delhi, Sep 04 : महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले शिवसेना एक बार फिर बीजेपी को आंख दिखाने लगी है, गिरती अर्थव्यवस्था को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा दिये गये बयान का शिवसेना ने समर्थन किया है, शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के जरिये गिरती अर्थव्यवस्था को लेकर मोदी सरकार पर सवाल खड़े किये हैं, शिवसेना की ओर से कहा गया है कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को अर्थशास्त्र और देश की अर्थनीति की अच्छी समझ है।

Advertisement

मनमोहन सिंह की तारीफ
सामना में लिखा गया है कि मनमोहन सिंह ने बेवजह मुंह नहीं खोला है, मंदी के भयंकर हालात सरकार को नजर नहीं आ रहे हैं, ये बात हैरान करने वाली है, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंदी के सवाल पर चुप्पी साधे ही नजर आती हैं, शिवसेना ने फाइनेंस मिनिस्टर पर टिप्पणी करते हुए कहा कि महिला होना और देश की अर्थव्यवस्था पटरी पर लाने में फर्क है, अभी तक नोटबंदी और जीएसटी पर सवाल खड़े करने वालों को मूर्ख कहा गया।

Advertisement

मनमोहन सिंह ने जताई थी चिंता
आपको बता दें कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने जीडीपी (5 फीसदी) में गिरावट को लेकर मोदी सरकार को घेरा था, उन्होने अर्थव्यवस्था की सुस्त रफ्तार पर चिंता जाहिर करते हुए कहा था कि जून तिमाही में जीडीपी 5 फीसदी होना ये दर्शाता है, कि भारत दीर्घकालीन आर्थिक सुस्ती की गिरफ्त में है, मनमोहन सिंह ने ये भी कहा था कि भारत में ज्यादा तेजी से विकास करने की क्षमता है, लेकिन मोदी सरकार के कुप्रबंधन की वजह से सुस्ती का दौर आ गया है, आर्थिक विकास को गति देने के लिये सरकार को सभी पक्षों से बात करनी चाहिये।

Advertisement

दो अलग विषय
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाना और आर्थिक मंदी दो अलग-अलगक विषय हैं, कश्मीर में विद्रोहियों को बंदूक के बल पर पीछे धकेला जा सकता है, लेकिन बेरोजगार सड़कों पर आएंगे, तो उन्हें भी गोली मारोगे क्या, शिवसेना ने अनुच्छेद 370 पर सरकार की तारीफ की है, लेकिन अर्थव्यवस्था पर खरी-खोटी सुनाई है।