पाक में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा बढी, इमरान खान की पार्टी के पूर्व विधायक मांग रहे भारत से शरण

इमरान खान की पार्टी के पूर्व विधायक ने बताया कि कुछ महीने पहले उन्होने अपने परिवार को पंजाब के लुधियाना में अपने रिश्तेदारों के पास खन्ना शहर भेज दिया था।

New Delhi, Sep 10 : पाक में सिख युवती के कथित धर्मांतरण के बाद अब अल्पसंख्यकों की उपेक्षा और उनसे हिंसा की एक और शिकायत सामने आई है, ये मामला पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी से जुड़े विधायक का है, दरअसल इमरान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ के पूर्व विधायक बलदेव कुमार को अपने परिवार समेत जान बचाकर भारत में पनाह लेना पड़ा है, वो भारत में राजनीतिक शरण मांग रहे हैं।

Advertisement

अल्पसंख्यकों पर अत्याचार
बलदेव कुमार खैबर पख्तूनख्वां विधानसभा में बारीकोट आरक्षित सीट से विधायक भी रह चुके हैं, बलदेव कुमार के अनुसार पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहा है, हिंदू और सिख नेताओं की हत्याएं की जा रही है, इसलिये वो जल्द ही भारत में शरण के लिये आवेदन करेंगे।

Advertisement

झूठे केस में दो साल जेल में रखा गया
इमरान की पार्टी के पूर्व विधायक ने बताया कि कुछ महीने पहले उन्होने अपने परिवार को पंजाब के लुधियाना में अपने रिश्तेदारों के पास खन्ना शहर भेज दिया था, 12 अगस्त को 3 महीने के वीजा पर खुद भी बलदेव यहां आये थे, लेकिन अब वो वापस पाक नहीं जाना चाहते, उनके मुताबिक 2016 में उनके विधानसभा क्षेत्र के विधायक की हत्या हो गई थी, इसी केस में उन्हें फंसाया जा रहा है, वो दो साल जेल में भी रह चुके हैं।

Advertisement

2018 में बरी
2018 में वो हत्या के केस में बरी हो गये थे, पाक कानून के अनुसार अगर विधायक (पाक में एमपीए) की मौत हो जाए, तो उस चुनाव में दूसरे नंबर पर रहने वाले उम्मीदवार को विधायक घोषित कर दिया जाता है, हैरानी की बात ये है कि विधानसभा कार्यकाल समाप्त होने से दो दिन पहले ही उन्हें हत्या के मामले में बरी कर दिया गया था, ऐसे में बलदेव शपथ लेकर सिर्फ 36 घंटे के लिये विधायक बने।

भारतीय नागरिक है बलदेव की पत्नी
बलदेव कुमार के मुताबिक पाक में अल्पसंख्यक दहशत के माहौल में जीने को विवश है, बलदेव की शादी 2007 में पंजाब के खन्ना की रहने वाली भावना से हुई थी, शादी के समय वो पाक में पार्षद थे, बाद में विधायक बने, बीते दिनों वो ख्नना के समराला मार्ग स्थित मॉडल टाउन में दो कमरों के किराये के मकान में परिवार के साथ गुजारा कर रहे थे, बलदेव की पत्नी अभी भी भारतीय नागरिक हैं, उनके दो बच्चे 11 साल की रिया और 10 साल का सैम पाक नागरिक है, बेटी रिया थैलेसीमिया की मरीज है, उसका इलाज चल रहा है।