इस वजह से नजरबंद किये गये चंद्रबाबू नायडू और उनके बेटे, अब अनशन पर बैठे

पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू टीडीपी कार्यकर्ताओं के साथ सत्ताधारी वाईएसआर कांग्रेस के कथित शह पर हो रहे हमलों के खिलाफ विरोध मार्च निकालने वाले थे।

New Delhi, Sep 11 : तेलुगू देशम पार्टी के मुखिया और आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू और उनके बेटे नारा लोकेश को आंध्र सरकार ने नजरबंद कर दिया है, इसके अलावा पिछली सरकार में मंत्री रहीं अखिला प्रिया को पुलिस ने नजरबंद किया है, टीडीपी कार्यकर्ता ने इस बीच चंद्रबाबू नायडू के आवास पर जाने पर कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक लिया, बताया जा रहा है कि पूर्व सीएम अपनी गाड़ी से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे, तभी पुलिस ने नायडू के घर के बाहर गेट पर रस्सी बांध दिये।

Advertisement

विरोध मार्च करने जा रहे थे
दरअसल पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू टीडीपी कार्यकर्ताओं के साथ सत्ताधारी वाईएसआर कांग्रेस के कथित शह पर हो रहे हमलों के खिलाफ विरोध मार्च निकालने वाले थे, जिसे देखते हुए प्रशासन ने कई इलाकों में धारा 144 लागू कर दिया, टीडीपी कार्यकर्ताओं को विरोध प्रदर्शन से रोकने के खिलाफ चंद्रबाबू नायडू ने 12 घंटे भूख हड़ताल का आह्वान किया है।

Advertisement

कई नेता-विधायक हिरासत में
मालूम हो कि टीडीपी के कई विधायकों समेत पार्टी के कई नेताओं को हिरासत में लिया गया है, ताकि गुंटूर जिले में विरोध प्रदर्शन को रोका जा सके, ये विरोध प्रदर्शन कुछ ग्रामीणों को गांव से निकालने के विरोध में किया जाना था, सत्ताधारी वाईएसआर कांग्रेस के कुछ नेताओं को भी गुंटूर में हिरासत में लिया गया, इन नेताओं ने भी विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया था।

Advertisement

अनशन पर बैठे
टीपीडी ने घोषणा की थी, कि पुलिसिया कार्रवाई के खिलाफ चंद्रबाबू नायडू अपने आवास पर दिन भर अनशन करेंगे, नायडू ने कहा कि वाईएसआर के लोगों और पुलिस ने जिन ग्रामीणों को गांव से बाहर निकाला है, मैं उन लोगों को वहां वापस ले जाने की योजना बना रहा हूं, ये कोई आंदोलन नहीं है, बल्कि हम तो ये बताना चाहते हैं कि हम राजनीतिक पक्षपात के शिकार लोगों के साथ खड़े हैं।

Advertisement