गौतम गंभीर की ऋषभ पंत को चेतावनी, मेरा पसंदीदा खिलाड़ी तुम्हारी जगह लेने को तैयार

आईसीसी विश्वकप से ही ऋषभ पंत का फॉर्म अच्छा नहीं चल रहा है, उन्होने विश्वकप में 4 मैचों में 29 के औसत से 116 रन बनाये।

New Delhi, Sep 16 : भले ही टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को धोनी का उत्तराधिकारी माना जाता हो, लेकिन टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने उन्हें चेतावनी दी है, गौती के अनुसार अगर पंत अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं, तो भविष्य में संजू सैमसन उनकी जगह ले सकते हैं, टाइम्स ऑफ इंडिया में लिखे कॉलम में गंभीर ने कहा कि ऋषभ पंत शानदार है, लेकिन संजू सैमसन को देखना जरुरी है, क्योंकि वो उन्हें सही चुनौती दे रहे हैं।

Advertisement

सैमसन ने इंडिया ए को दिलाई थी जीत
मालूम हो कि संजू सैमसन अब तक टीम इंडिया में आने के दावेदार नहीं थे, लेकिन उन्होने दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ म मुकाबले में इंडिया ए में जगह बनाई, वनडे सीरीज के आखिरी दो मैचों के लिये संजू को टीम में चुना गया, पहले मैच में तो सैमसन फ्लॉप रहे, लेकिन आखिरी मुकाबले में उन्होने 48 गेंदों में 91 रनों की विस्फोटक पारी खेली, इस पारी के लिये उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया था।

Advertisement

पंत की फॉर्म सुस्त
आईसीसी विश्वकप से ही ऋषभ पंत का फॉर्म अच्छा नहीं चल रहा है, उन्होने विश्वकप में 4 मैचों में 29 के औसत से 116 रन बनाये, वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 वनडे में सिर्फ 20 रन ही बना सके, पंत की सबसे बड़ी परेशानी उनका शॉट सलेक्शन है, वो बेहद खराब शॉट खेलकर कई बार अपना विकेट गंवा चुके हैं, जिसके लिये उनकी आलोचना हो चुकी है, पंत को नंबर चार पर मौका दिया जा रहा है, हालांकि वो इस रोल में फिट नहीं बैठ रहे हैं, पंत ऊपरी क्रम के बल्लेबाज हैं, उन्हें ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिये जाना जाता हैं, लेकिन नंबर चार के बल्लेबाज के अंदर स्ट्राइक रोटेट करने का हुनर भी होना चाहिये, जिसमें अब तक पंत नाकाम रहे हैं।

Advertisement

इशान किशन भी पंत के लिये खतरा
वैसे आपको बता दें कि सिर्फ संजू सैमसन ही नहीं बल्कि इशान किशन भी पंत के लिये खतरा हैं, दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ किशन ने तीन वनडे मैचों में 37, 55 और 40 रनों की पारियां खेली थी, इंडिया ए दूसरा वनडे मुकाबला इशान की वजह से ही जीता था, जिसमें उन्होने सिर्फ 24 गेंदों में 55 रन बनाये थे, इसके अलावा किशन की विकेटकीपिंग भी पंत और संजू सैमसन से अच्छी बताई जाती है, ऐसे में वो भी टीम इंडिया में आने के दावेदार माने जा रहे हैं।

गंभीर के पसंदीदा
गौतम गंभीर ने संजू सैमसन की तारीफ करते हुए उन्हें अपना पसंदीदा क्रिकेटर बताया है, उन्होने इस बात का जिक्र किया है, कि संजू सैमसन कई ऐसे शॉट खेल सकते हैं, जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सिर्फ रोहित शर्मा मारते हैं, गंभीर के मुताबिक आने वाले दिनों में वो ऋषभ पंत के लिये बड़ी चुनौती हो सकते हैं।