मैदान बदला, विरोधी बदले, लेकिन फिर बेहूदा शॉट खेलकर ऋषभ पंत आउट, कोच का ऐसा था रिएक्शन

ऋषभ पंत ने अपने टी-20 करियर में 19 मैच खेले हैं, जिसमें से 18 पारियों में उन्होने बल्लेबाजी की है।

New Delhi, Sep 19 : ना मुख्य कोच रवि शास्त्री की चेतावनी का फर्क पड़ा और ना ही कप्तान कोहली के आगाह किये जाने का असर दिखा, विपक्षी टीम बदली, गेंदबाज बदले, मैदान बदला, लेकिन नहीं बदला तो वो था ऋषभ पंत का अंदाज, अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी-20 में एक बार फिर पंत को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये भेजा गया, लेकिन एक बार फिर उन्होने लापरवाह शॉट खेलकर अपना विकेट गंवाया, पंत सिर्फ चार रन ही बना सके।

Advertisement

कोच निराश दिखे
ऋषभ पंत के आउट होते ही कैमरा ड्रेसिंग रुम में बैठे मुख्य कोच रवि शास्त्री और बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ की ओर मुड़ गया, जहां रवि शास्त्री के हाव-भाव बता रहे थे, कि अब वो ऋषभ पंत को लेकर निर्णायक फैसला लेने का मन बना चुके हैं, वहीं विक्रम राठौड़ भी युवा बल्लेबाज के आउट होने के तरीके से खासे निराश दिखे।

Advertisement

आसान सा कैच दे बैठे
युवा बल्लेबाज पंत भारतीय पारी के 12वें ओवर में बल्लेबाजी के लिये क्रीज पर आये, उन्होने पहली गेंद पर एक रन लिया, 13वें ओवर में उन्हें दो गेंद खेलने का मौका मिला, इनमें से एक पर उन्होने सिंगल लिया, जबकि दूसरी पर लेग बाई का रन मिला, 14वें ओवर की तीसरी गेंद पर पंत ने दो रन बनाये। इसके बाद आई वो चौथी गेंद जिसने एक बार फिर साबित कर दिया कि पंत जल्दी सुधरने वाले नहीं हैं, लेग स्टंप पर फेंकी गई गेंद पर उन्होने बल्ला घुमाया, और शॉर्ट फाइन लेग पर खड़े फील्डर तबरेज शम्सी को आसान सा कैच थमा बैठे।

Advertisement

11 मिनट, 5 गेंद, और सिर्फ 4 रन
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज शुरु होने से पहले युवा बल्लेबाज ने कहा था कि वो अपने खेल पर काफी मेहनत कर रहे हैं, इस बार बिल्कुल नई शुरुआत करेंगे, लेकिन मोहाली में सिर्फ 11 मिनट ही वो क्रीज पर समय बिता सके, इस दौरान 5 गेंद खेलकर 4 रन बनाकर चलते बने, पंत जब मैदान में आये थे, तो टीम को 50 गेंद में 56 रन की जरुरत थी, यानी उनके पास पूरा मौका था कि वो क्रीज पर कुछ समय बिताये और टीम को जीत दिलाकर वापस लौटे, उनके लिये अच्छी बात ये थी कि दूसरे छोर पर कप्तान विराट कोहली मौजूद थे, जो बेहतरीन अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन पंत ने इसका भी फायदा नहीं उठाया।

18 पारियों में 11 बार दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाये
ऋषभ पंत ने अपने टी-20 करियर में 19 मैच खेले हैं, जिसमें से 18 पारियों में उन्होने बल्लेबाजी की है, पंत के लचर प्रदर्शन का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होने 18 पारियों में से 11 बार दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाये हैं, इतना ही नहीं पिछली दस पारियों में सात बार पांच या उससे कम रन बनाकर ही वो पवेलियन लौटे हैं।