ऋषभ पंत के कहने पर विराट कोहली ने लिया ऐसा फैसला, छुपाना पड़ा चेहरा, हो रही खूब जगहंसाई

तीसरे अंपायर के फैसले को स्क्रीन पर देखते ही कप्तान विराट कोहली ने अपना चेहरा टोपी से छुपा लिया, वहीं कमेंट्री कर रहे कमेंटेटर भी हंसने लगे।

New Delhi, Sep 23 : टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरे टी-20 मुकाबले के दौरान कप्तान विराट कोहली ने एक ऐसा फैसला लिया, जिसने उन्हें शर्मसार कर दिया, दरअसल उन्होने तेज गेंदबाज दीपक चाहर की गेंद पर रेजा हेंड्रिक्स के खिलाफ डीआरएस लिया, इसके लिये उन्होने विकेटकीपर ऋषभ पंत से सलाह ली, पंत ने उन्हें डीआरएस लेने को कहा, लेकिन वो फैसला इतना बुरा था, कि सभी लोग हंसने लगे, यहां तक कि खुद विराट शर्मिंदा हो गये, और टोपी से अपना चेहरा छुपा लिया, कप्तान ने ये फैसला पंत और चाहर के कहने पर लिया था, ये दोनों भी नतीजा देख अपनी हंसी नहीं रोक सके।

Advertisement

लेग स्टंप से काफी बाहर थी गेंद
ये घटना दक्षिण अफ्रीका की पारी के 6ठें ओवर में हुई, इस ओवर की तीसरी गेंद हेंड्रिक्स के पैड पर जाकर लगी, गेंदबाज दीपक चाहर और विकेटकीपर पंत ने एलबीडब्लयू का अपील किया, लेकिन अंपायर ने इसे ठुकरा दिया, जिसके बाद चाहर और पंत के कहने पर कप्तान विराट कोहली ने डीआरएस ले लिया, जिसमें दिखा, कि गेंद स्टंप की लाइन पर टप्पा खाया था, लेकिन लेग स्टंप से बाहर जाकर पैड पर लगी, वो लेग साइड में ही आगे बढ रही थी, इस तरह से टीम इंडिया का डीआरएसक खराब हो गया, लेकिन जिस तरह से डीआरएस का नतीजा दिखा, वो किसी भी कप्तान के लिये शर्मनाक था।

Advertisement

विराट ने चेहरा छुपा लिया
तीसरे अंपायर के फैसले को स्क्रीन पर देखते ही कप्तान विराट कोहली ने अपना चेहरा टोपी से छुपा लिया, वहीं कमेंट्री कर रहे कमेंटेटर भी हंसने लगे, विकेटकीपर ऋषभ पंत डीआरएस नतीजा देखकर निराश हो गये, तो दीपक चाहर हंसते हुए अगली गेंद फेंकने चले गये।

Advertisement

विराट और डीआरएस
मालूम हो कि डीआरएस लेने में अभी भी कप्तान विराट कोहली को महारत हासिल नहीं हुई है, वो पहले भी कई बार गलत फैसले ले चुके हैं, इससे पहले की सीरीज में वो धोनी की सलाह के बाद ही डीआरएस लेते थे, धोनी की पहचान डीआरएस के उस्ताद के रुप में होती है, यहां तक कि उनकी तारीफ में डीआरएस को डिसीजन रिव्यू सिस्टम के बजाय धोनी रिव्यू सिस्टम कहा जाता है।

सीरीज 1-1 से बराबर
बंगलुरु टी-20 में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा, बल्लेबाजों के खराब शॉट की वजह से टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 134 रन ही बना सकी, दक्षिण अफ्रीकी कप्तान क्विंटन डीकॉक के अर्धशतक की वजह से मेहमान टीम ने 19 गेंद पहले ही लक्ष्य हासिल कर लिया, इस जीत की बदौलत सीरीज 1-1 से बराबर हो गई।