धोनी के संन्यास से जुड़ी बड़ी खबर, इस  वजह से ले रहे हैं समय, जल्द कर सकते हैं बड़ा ऐलान

इस वजह से धोनी ना तो रिटायरमेंट का ऐलान कर रहे हैं, और ना ही क्रिकेट के मैदान पर दिख रहे हैं।

New Delhi, Sep 26 : भारतीय क्रिकेट में पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के विकल्प को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है, आईसीसी विश्वकप के बाद से ही इसे लेकर तरह-तरह की खबरें आ रही है, हालांकि टीम प्रबंधन ने साफ कर दिया है, कि धोनी के विकल्प के तौर पर युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत उनकी स्वाभाविक पसंद है, यही वजह है कि फेल होने के बाद भी पंत को लगातार मौके दिये जा रहे हैं, हालांकि विरोधी टीम को अपना विकेट तोहफे में देने पर पंत का खूब आलोचना भी हो रही है, अब इस मामले में नया खुलासा हुआ है कि धोनी खुद ही पंत को अपने उत्तराधिकारी के रुप में तैयार करना चाहते हैं, यही वजह है कि उन्होने अभी तक संन्यास का ऐलान नहीं किया है।

Advertisement

पंत का बैकअप भी तैयार
धोनी ने आईसीसी विश्वकप में न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद से एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है, लेकिन इसके पीछे की वजह अब सामने आई है, आखिर उन्होने ऐसा क्यों किया है, डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक माना जा रहा है कि धोनी इंग्लैंड में आयोजित आईसीसी विश्वकप के बाद ही रिटायरमेंट का ऐलान कर देते, लेकिन उन्होने ऐसा इसलिये नहीं किया, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्वकप के लिये बीसीसीआई को पंत को तैयार करने के लिये समय मिल जाए, इतना ही नहीं धोनी चाहते हैं कि ना सिर्फ पंत को तैयार किया जाए, बल्कि उनके बैकअप के तौर पर अन्य युवा विकेटकीपरों को भी तराशने का काम बीसीसीआई कर ले।

Advertisement

नाम पर विचार ना करने को कहा
यही वजह है कि धोनी ना तो रिटायरमेंट का ऐलान कर रहे हैं, और ना ही क्रिकेट के मैदान पर दिख रहे हैं, वो खुद ही वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका दौरे से खुद को अलग कर लिया, इतना ही नहीं माही ने नवंबर में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीमित ओवर की सीरीज के लिये भी बीसीसीआई से अपने नाम पर विचार नहीं करने को कहा है।

Advertisement

दिसंबर में मैदान पर वापसी
इस बात की पूरी संभावना है कि धोनी दिसंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में मैदान पर वापसी करेंगे, हालांकि इसे लेकर अभी तक किसी तरह का आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है। बांग्लादेश का भारत दौरा 3 नवंबर से शुरु होगा, जबकि वेस्टइंडीज की टीम दिसंबर में भारत के खिलाफ खेलेगी।