महेन्द्र सिंह धोनी के बाद अब ये क्रिकेटर भी ज्वाइन करेगा सेना, लेकिन पहले टेस्ट में होना होगा पास

मेजर जनरल सुमित अटापट्टू ने इस बारे में मीडिया को बताया कि दिनेश चांडीमल ने रक्षा मंत्रालय में आर्मी क्रिकेट टीम के लिये खेलने की अर्जी दी थी, जिसे मंजूर कर लिया गया है।

New Delhi, Sep 27 : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी अपने खेल की वजह से ही नहीं बल्कि दूसरे कारणों से भी सुर्खियों में बने रहते हैं, इन दिनों माही ऑर्मी की वजह से चर्चा में हैं, अब धोनी के बाद श्रीलंका का एक क्रिकेटर भी कुछ वैसा ही करने वाला है, जी हां, हम बात कर रहे हैं दिनेश चांडीमल का, जो जल्द ही श्रीलंका की फौज को ज्वाइन करने वाले हैं, श्रीलंकन बल्लेबाज और पूर्व कप्तान दिनेश चांडीमल बतौर कमीशन अधिकारी सेना से जुड़ेंगे।

Advertisement

श्रीलंका सेना ने की पुष्टि
श्रीलंका फौज के मेजर जनरल सुमित अटापट्टू ने इस बारे में मीडिया को बताया कि दिनेश चांडीमल ने रक्षा मंत्रालय में आर्मी क्रिकेट टीम के लिये खेलने की अर्जी दी थी, जिसे मंजूर कर लिया गया है, दिनेश श्रीलंकाई सेना में बतौर कमीशन अधिकारी तैनात होंगे, फिर वो उनकी टीम के लिये भी खेल पाएंगे, हालांकि मेजर जनरल अटापट्टू ने बताया कि इससे पहले उन्हें एंट्रेस एग्जाम देना होगा, मालूम हो कि दिनेश चांडीमल से पहले श्रीलंका के कुछ और क्रिकेटर भी सेना ज्वाइन कर चुके हैं, जिनमें अजंता मेंडिस, सेकुगे प्रसन्ना और असेला गुणारत्ने का नाम शामिल है।

Advertisement

कमीशन ऑफिसर
दिनेश चांडीमल उन 10 श्रीलंकाई क्रिकेटरों में शामिल हैं, जिन्होने पाक के दौरे पर जाने से इंकार कर दिया, पाक की सुरक्षा व्यवस्था का हवाला देते हुए श्रीलंका के कई सीनियर खिलाड़ियों ने वहां जाने से मना कर दिया, जिसकी वजह से श्रीलंका के दूसरे दर्जे की टीम पाकिस्तान दौरे पर गई, जहां उन्हें तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है।

Advertisement

दिनेश चांडीमल का रिकॉर्ड
श्रीलंका के पूर्व कप्तान दिनेश चांडीमल के अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड की बात की जाए, तो उन्होने 53 टेस्ट मैच, 146 एकदिवसीय और 54 टी-20 मैच खेले हैं, उनके नाम अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में 15 शतक और 8 हजार से ज्यादा रन है, वो इस समय टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी माने जाते हैं।