पाकिस्तानी कोच मिस्बाह उल हक से तिगुना सैलेरी पाते हैं रवि शास्त्री, जानिये कितनी मिलती है तनख्वाह

मिस्बाह उल हक के मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता बनने के बाद से किसी को भी अपनी सैलरी के बारे में नहीं बताया।

New Delhi, Sep 27 : पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर मिस्बाह उल हक को पिछले दिनों पाक क्रिकेट टीम का मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया गया था, श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले उनसे उनकी इस भूमिका और सैलेरी को लेकर सवाल पूछे गये, तो उन्होने बताया कि पाक क्रिकेट बोर्ड से उन्होने किसी तरह की सैलेरी की मांग नहीं की थी, मैं नौकरी पाने के लिये किसी तरह का जादू नहीं किया, मैंने सिर्फ इतना कहा, जो आप पहले वाले कोच को देते थे, वही दे दीजिए, मालूम हो कि पाक के पूर्व मुख्य कोच मिकी आर्थर को 2019 विश्वकप के बाद पद से हटा दिया था।

Advertisement

मिस्बाह की इतनी है सैलेरी
मिस्बाह उल हक के मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता बनने के बाद से किसी को भी अपनी सैलरी के बारे में नहीं बताया, पाक क्रिकेट बोर्ड की ओर से आधिकारिक रुप में कुछ नहीं कहा गया, हालांकि जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार मिस्बाह को हर महीने 28  लाख रुपये तनख्वाह मिलेगी, उन्हें तीन साल के लिये नियुक्त किया गया है, ऐसें में मिस्बाह को सलाना सैलरी के रुप में 3.36 करोड़ रुपये मिलेंगे, साथ ही बड़े टूर्नामेंट में जीत पर बोनस भी मिलेगा।

Advertisement

मिकी आर्थर को हर महीने 31 लाख
एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार पूर्व कोच मिकी आर्थर को हर महीने 31 लाख रुपये मिलते थे, वहीं पूर्व मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक को सैलरी के रुप में 16 लाख रुपये हर महीने दी जाती थी, ऐसे में दोहरी जिम्मेदारी के बावजूद मिस्बाह उल हक की सैलरी कम है।

Advertisement

शास्त्री को मिलते हैं सलाना 10 करोड़
अगर टीम इंडिया के मुख्य कोच की बात करें, तो रवि शास्त्री की तुलना में मिस्बाह की सैलरी एक तिहाई है, रवि शास्त्री को अगस्त में फिर से टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है, उनकी पुरानी सैलरी में बीस फीसदी का इजाफा किया गया है, उन्हें 9.5 से 10 करोड़ रुपये सलाना मिलेंगे, पिछले कार्यकाल में उन्हें 8 करोड़ सलाना मिलते थे।

पाक के सबसे कामयाब क्रिकेटर्स में से एक
मिस्बाह की गिनती पाक के सबसे कामयाब क्रिकेट खिलाड़ियों में होती है, उनके कप्तानी में पाक टेस्ट में नंबर वन टीम बनी थी, मिस्बाह पाक के 30वें कोच हैं लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है, जब टीम का मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता एक  ही शख्स है, ऐसा न्यूजीलैंड की तर्ज पर किया गया है, अब इनके सामने कोच के रुप में पाक को कामयाबी दिलाने की चुनौती है, उनका कार्यकाल श्रीलंका के खिलाफ 3 वनडे और दो टी-20 मैचों की सीरीज से शुरु होगी।