गृहमंत्री अमित शाह ने छोड़ा ये बड़ा पद, 2014 से संभाल रहे थे जिम्मेदारी

अमित शाह के अध्यक्ष रहते अहमदाबाद के मोटेरा स्थित सरदार पटेल स्टेडियम का नये सिरे से बनाने का काम शुरु हुआ।

New Delhi, Sep 29 : केन्द्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन का अध्यक्ष पद छोड़ दिया है, जिसकी वजह से अब ये पद खाली हो गया है, टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक माना जा रहा है, कि जल्द ही न ये अध्यक्ष को चुना जाएगा, अमित शाह 2014 में जीसीए के अध्यक्ष बने थे, उन्होने तत्कालीन सीएम और वर्तमान पीएम नरेन्द्र मोदी की जगह ली थी, मोदी ने पीएम पद संभालने के लिये जीसीए अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था, अब अमित शाह ने सुप्रीम कोर्ट और जस्टिस लोढा कमेटी की सिफारिशों को ध्यान में रखते हुए पद से इस्तीफा दे दिया है, लोढा कमेटी की सिफारिशों के मुताबिक कोई मंत्री या सरकारी कर्मचारी एसोसिएशन में अध्यक्ष पद नहीं सभाल सकता।

Advertisement

जीसीए उपाध्यक्ष का भी इस्तीफा
अमित शाह के साथ गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष परिमल नाथवानी ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, उनके बेटे धनराज ने अब ये जिम्मेदारी संभाल ली है, परिमल नाथवानी गुजरात क्रिकेट के नये अध्यक्ष हो सकते हैं, सरदार पटेल स्टेडियम के नवनिर्माण की पूरी जिम्मेदारी उन्हीं पर थी।

Advertisement

शाह के अध्यक्ष रहते काम शुरु
आपको बता दें कि अमित शाह के अध्यक्ष रहते अहमदाबाद के मोटेरा स्थित सरदार पटेल स्टेडियम का नये सिरे से बनाने का काम शुरु हुआ, अब ये काम लगभग पूरा होने वाला है, कुछ महीनों में आधिकारिक रुप से इसे खोल दिया जाएगा, यहां पर मैच खेले जा सकेंगे, सरदार पटेल दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम होगा, इस स्टेडियम में 1.10 लाख लोग बैठ सकेंगे, इससे पहले इसकी दर्शक क्षमता 50 हजार थी, जिसे 1982 में बनाया गया था।

Advertisement

सरदार पटेल स्टेडियम में हुए कई कमाल
इस स्टेडियम में भारतीय क्रिकेटरों ने कई अहम कारनामे किये हैं, साल 1987 में लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर ने टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन इसी स्टेडियम में पूरे किये थे, 1994 में कपिल देव ने टेस्ट में 434वां विकेट हासिल किया, 1999 में सचिन तेंदुलकर ने दोहरा शतक लगाया था, और 2011 विश्वकप में टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया पर जीत।