पाकिस्तानी क्रिकेटरों को शिखर धवन का करारा जवाब, कश्मीर को लेकर कही बड़ी बात

शिखर धवन से पूछा गया कि पिछले साल उन्होने पाक के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी से ट्विटर पर भिड़ गये थे, तो उन्होने बताया कि उन्हें अफरीदी का ट्वीट पसंद नहीं आया।

New Delhi, Sep 30 : टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने पाकिस्तानी क्रिकेटरों को लेकर बड़ा बयान दिया है, उन्होने एक टीवी चैनल के शो में कहा कि पाक खिलाड़ियों को भारत के बारे में बात करने के बजाय अपने देश की स्थिति सुधारना चाहिये, दरअसल गब्बर से पूछा गया था कि वो मैदान पर पाकिस्तान गेंदबाजों की खूब पिटाई करते हैं और ट्विटर पर भी पीछे नहीं रहते, पाक खिलाड़ियों के खिलाफ ट्वीट करना उनका नया शौक बन गया है, तो इस पर उन्होने कहा कि यदि कोई हमारे देश के बारे में कुछ कहेगा, तो हम चुप कैसे बैठेंगे, पहले अपने देश को सुधारो, फिर दूसरों के बारे में कुछ कहना, वो कहते हैं ना कि जिनके घर कांच के बने होते हैं वो दूसरों की घरों पर पत्थर नहीं फेंकते।

Advertisement

अफरीदी से भिड़ गये थे गब्बर
उनसे पूछा गया कि पिछले साल उन्होने पाक के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी से ट्विटर पर भिड़ गये थे, तो उन्होने बताया कि उन्हें अफरीदी का ट्वीट पसंद नहीं आया, उन्होने कश्मीर को लेकर ट्वीट किया था, जिसके जवाब में धवन ने लिखा, पहले खुद के देश के हालात सुधारो, अपनी सोच अपने पास रखो, अपने देश का जो हम कर रहे हैं, वो अच्छा ही है, आगे जो करना है, वो हमें अच्छे से पता है, ज्यादा दिमाग मत लगाओ।

Advertisement

अफरीदी को लगाई थी लताड़
आपको बता दें कि ट्विटर पर सिर्फ शिखर धवन ही नहीं बल्कि गौतम गंभीर और ईशांत शर्मा ने भी अफरीदी को लताड़ लगाई थी, गौतम गंभीर की अभी कुछ दिन पहले भी अफरीदी से टक्कर हो गई थी, दोनों के बीच कश्मीर मसले को लेकर काफी तीखी नोंक-झोंक हुई थी।

Advertisement

शायरी और दोस्तों के बाल काटने का शौक
इस टीवी शो के दौरान ये बात भी सामने आई कि शिखर धवन को शायरी करना और अपने साथियों के बाल काटने का भी शौक है, अपने बचपन के बारे में बताते हुए उन्होने कहा कि वो काफी शरारती थे, बचपन में पड़ोसियों के लेटर बॉक्स में पटाखे छुपा दिये करते थे।